सुरक्षा प्रहरियों के रवैये से परेशानी

बोधगया: महाबोधि मंदिर में हुए सीरियल धमाकों के बाद बढ़ायी गयी सुरक्षा-व्यवस्था समय की मांग तो है, पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा किये जा रहे व्यवहार से आम लोगों के साथ-साथ मंदिर के नियमित पुजारी भी आहत होने लगे हैं. महाबोधि मंदिर के मुख्य पुजारी भिक्खु चालिंदा ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि सुरक्षा में तैनात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2013 10:05 AM

बोधगया: महाबोधि मंदिर में हुए सीरियल धमाकों के बाद बढ़ायी गयी सुरक्षा-व्यवस्था समय की मांग तो है, पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा किये जा रहे व्यवहार से आम लोगों के साथ-साथ मंदिर के नियमित पुजारी भी आहत होने लगे हैं.

महाबोधि मंदिर के मुख्य पुजारी भिक्खु चालिंदा ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि सुरक्षा में तैनात बीएमपी व बिहार पुलिस के जवानों का रवैया ठीक नहीं है. उन्होंने बताया कि दो दिन पहले मंदिर के हिंदू पुजारी संजय मिश्र व बौद्ध पुजारी भंते धर्मेद्र के साथ सुरक्षाकर्मियों ने र्दुव्‍यवहार किया. पुजारियों ने इसकी शिकायत किये जाने पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी व आरोप सही पाया गया. मुख्य पुजारी ने कहा कि फिलहाल बीटीएमसी के सचिव एन दोरजी अवकाश पर हैं.

उनके आने के बाद मामला उठाया जायेगा. इसके साथ ही पत्रकारों ने भी सुरक्षा प्रहरियों द्वारा कभी परिचय पत्र की मांग करने व मोबाइल के साथ प्रवेश करने पर रोके जाने की शिकायत मुख्य पुजारी से की. कहा गया कि महाबोधि मंदिर में आयोजित होने वाले विभिन्न समारोह व वीवीआइपी के आगमन पर समाचार संकलन के दौरान मोबाइल रखने की विवशता है. इसे ध्यान में रख कर बीटीएमसी द्वारा प्रेस के लिए परिचय पत्र निर्गत किया जाये व समाचार संकलन के दौरान एक मोबाइल फोन को साथ ले जाने की इजाजत दी जाये. गौरतलब है कि मंदिर परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मी भी अपने साथ मोबाइल फोन रखते हैं व अक्सर बातें करते दिख जाते हैं. मुख्य पुजारी ने सचिव के आने के बाद सभी मुद्दों पर विमर्श करने का भरोसा दिलाया है.

Next Article

Exit mobile version