बजाज मोटरसाइकिल का स्टंट शो आज
बजाज माेटरसाइकिल का स्टंट शाे आजगया. शक्ति बजाज शो रूम की तरफ से बजाज माेटरसाइकिल का ‘पल्सर मानिया’ स्टंट शाे शनिवार काे गांधी मैदान स्थित गया संग्राहालय में हाेगा. यह शाे सुबह साढ़े 11 बजे से शुरू हाेकर चार राउंड तक चलेगा. शक्ति बजाज के अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि स्टंट शो में बजाज […]
बजाज माेटरसाइकिल का स्टंट शाे आजगया. शक्ति बजाज शो रूम की तरफ से बजाज माेटरसाइकिल का ‘पल्सर मानिया’ स्टंट शाे शनिवार काे गांधी मैदान स्थित गया संग्राहालय में हाेगा. यह शाे सुबह साढ़े 11 बजे से शुरू हाेकर चार राउंड तक चलेगा. शक्ति बजाज के अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि स्टंट शो में बजाज कंपनी के प्रशिक्षित माेटरसाइकिल स्टंटमैन द्वारा हैरतअंगेज कारनामे दिखायेंगे, जिनवमें ब्रेथटेकिंग स्टंट्स, स्ट्रीट एक्ट व टेस्ट राइड आदि शामिल हैं. उन्होंने कहा कि गया में किसी भी माेटरसाइिकल कंपनी द्वारा इस तरह का पहला स्टंट शाे किया जायेगा.