गया जेल से हटेगा कुख्यात संतोष झा
गया: दरभंगा में दो इंजीनियरों की हत्या के बाद चर्चा में आये कुख्यात अपराधी संतोष झा को गया सेंट्रल जेल से हटाने की तैयारी है. सिटी एसपी रविरंजन कुमार ने बताया कि इस संबंध में डीएम को पत्र भेजा गया है. सिटी एसपी के मुताबिक, इंजीनियरों की हत्या में संतोष के कई सहयोगी गिरफ्तार हो […]
गया: दरभंगा में दो इंजीनियरों की हत्या के बाद चर्चा में आये कुख्यात अपराधी संतोष झा को गया सेंट्रल जेल से हटाने की तैयारी है. सिटी एसपी रविरंजन कुमार ने बताया कि इस संबंध में डीएम को पत्र भेजा गया है.
सिटी एसपी के मुताबिक, इंजीनियरों की हत्या में संतोष के कई सहयोगी गिरफ्तार हो चुके हैं. वह करीब डेढ़ साल से गया जेल में बंद है. गुरुवार को जेल में हुई छापेमारी के दौरान अंडा सेल में बंद संतोष झा के पास कई मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. संतोष के विरुद्ध आपराधिक व नक्सली घटनाओं से संबंधित कई मामले दर्ज हैं.
उसके आपराधिक व नक्सली इतिहास को देखते हुए आशंका है कि उसने गया जेल से भी अपना नेटवर्क तैयार कर लिया होगा. इन कारणों को लेकर संतोष झा को गया जेल से हटाने का निर्णय लिया गया है.