खून देकर दो लोगों की जान बचायी
खून देकर दो लोगों की जान बचायी मानपुर. शहीद भगत सिंह मगध युवा संगठन के सदस्यों ने शनिवार को दो मरीजों को खून देकर उनकी जान बचायी. संगठन के संयोजक सोनी कुमार वर्मा ने बताया कि मानपुर प्रखंड क्षेत्र के रुपसपुर गांव निवासी राजेंद्र सिंह व औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के लोहड़ी के […]
खून देकर दो लोगों की जान बचायी मानपुर. शहीद भगत सिंह मगध युवा संगठन के सदस्यों ने शनिवार को दो मरीजों को खून देकर उनकी जान बचायी. संगठन के संयोजक सोनी कुमार वर्मा ने बताया कि मानपुर प्रखंड क्षेत्र के रुपसपुर गांव निवासी राजेंद्र सिंह व औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के लोहड़ी के रहनेवाली कामिनी देवी को अस्पताल में जाकर खून दिया गया. इस मौके पर पिंटू कुमार मिश्रा, मुकुल सिंह, राजीव अमर, संजय कुमार, अमर, नेहा शर्मा व नेसार कुरैशी आदि मौजूद थे.