ज्ञान यात्रा से शुरू होगा बौद्ध महोत्सवफोटो- बोधगया 02-, 03- बौद्ध महोत्सव की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में डीएम, अध्यक्ष व अन्यमहोत्सव के दौरान कालचक्र मैदान में लगेगा देशी-विदेशी कलाकारों का जमावड़ाग्राम मेला, पुस्तक मेला, महिला महोत्सव व सेमिनार को भी होगा आयोजनसंवाददाता, बोधगयाबोधगया के कालचक्र मैदान में आगामी 17 से 19 तक आयोजित होनेवाले बौद्ध महोत्सव की शुरुआत 16 जनवरी को प्राक् बोधि (ढूंगेश्वरी) से महाबोधि मंंदिर तक ज्ञान यात्रा के साथ होगी. इसके लिए 16 जनवरी की सुबह सात बजे ढ़ूंगेश्वरी से पैदल यात्रा करते हुए बौद्ध श्रद्धालु, प्रशासनिक अधिकारी व अन्य लोग महाबोधि मंदिर तक जायेंगे. इसके बाद मंदिर में प्रार्थना होगी. बौद्ध महोत्सव का उद्घाटन कालचक्र मैदान में 17 जनवरी की शाम होगा. इस दौरान थाइलैंड व श्रीलंका के कलाकारों के प्रदर्शन व कंबोडियन अप्सरा डांंस के अलावा मुंबई के जावेद अली की भी प्रस्तुति होगी. तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान भूटान, म्यांमार व वियतनाम के अतिरिक्त अन्य देशों व राज्यों के कलाकारों की भी प्रस्तुति होगी. शनिवार को डीएम कुमार रवि ने बौद्ध महोत्सव की तैयारी को लेकर बीटीएमसी के सभागार में बैठक की और कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए इसे सफल बनाने में जुटे विभिन्न कमेटियों के पदाधिाकारियों को समय पर काम पुरा कराने का टास्क दिया. बैठक में बताया गया कि महोत्सव के दौरान कालचक्र मैदान में ग्राम मेला, पुस्तक मेला, डिजनीलैंड व महिला महोत्सव को भी आयोजन होगा. डीएम ने महोत्सव के दौरान दोमुहान से डहेरियाबिगहा मोड़ तक मुकम्मल साफ-सफाई व प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त रखने की जिम्मेवारी नगर पंचायत बोधगया को दी. उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान बोधगया को नीली रंग की रोशनी से सजाया जाये और जगह-जगह पर स्वागत द्वार भी बनाये जायें. बौद्ध महोत्सव के दूसरे दिन यानी 18 जनवरी को शांति मार्च होगा, जो 80 फुट बुद्ध मूर्ति से महाबोधि मंदिर तक जायेगा. बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमेटी द्वारा 19 जनवरी को बुद्ध व पर्यावरण विषय पर सेमिनार का भी आयोजन किया जायेगा. बैठक के बाद डीएम ने बीटीएमसी द्वारा जारी वर्ष 2016 का कैलेंडर व टेबल कैलेंडर का भी लोकार्पण किया. बैठक में नगर पंचायत की अध्यक्ष प्रीति सिंह, बीटीएमसी के सचिव एन दोरजी, डीडीसी संजीव कुमार, सदर एसडीओ विकास कुमार जायसवाल, डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सतीश कुमार, डीएसपी बोधगया रविशंकर प्रसाद, बोधगया के प्रभारी बीडीओ रोशन कुशवाहा (आइएएस), नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, बोधगया बीडीओ अजय कुमार, इंटरनेशनल बुद्धिष्ट कौंसिल ऑफ बोधगया के महासचिव किरण लामा, महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया (श्रीलंका मठ) के भिक्षु प्रभारी के मेदंकर थेरो, ऑल इंडिया भिक्खु संघ से भिक्खु प्रज्ञादीप, भिक्खु चालिंदा, होटल एसोसिएशन बोधगया के महासचिव संजय कुमार सिंह, नागरिक विकास मंच से सुरेश सिंह, विभिन्न संबंधित विभागों के पदाधिकारी, बोधगया होटल एसोसिएशन के महासचिव सुदामा कुमार व अन्य लोग भी शामिल हुए.
BREAKING NEWS
ज्ञान यात्रा से शुरू होगा बौद्ध महोत्सव
ज्ञान यात्रा से शुरू होगा बौद्ध महोत्सवफोटो- बोधगया 02-, 03- बौद्ध महोत्सव की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में डीएम, अध्यक्ष व अन्यमहोत्सव के दौरान कालचक्र मैदान में लगेगा देशी-विदेशी कलाकारों का जमावड़ाग्राम मेला, पुस्तक मेला, महिला महोत्सव व सेमिनार को भी होगा आयोजनसंवाददाता, बोधगयाबोधगया के कालचक्र मैदान में आगामी 17 से 19 तक आयोजित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement