एक सप्ताह में खाली करें मकान, नहीं तो चलेंगे अर्थमूवर
एक सप्ताह में खाली करें मकान, नहीं तो चलेंगे अर्थमूवरगया. नगर सीओ अशोक कुमार ने शनिवार को इकबाल नगर, वारिशनगर व नदी किनारे अतिक्रमण कर घर बनानेवालों को नोटिस दिया है. नोटिस में जिक्र है कि सभी अतिक्रमणकारी मकान संबंधित दस्तावेज नगर मुख्यालय को सौंपे. इसके लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है. इसके […]
एक सप्ताह में खाली करें मकान, नहीं तो चलेंगे अर्थमूवरगया. नगर सीओ अशोक कुमार ने शनिवार को इकबाल नगर, वारिशनगर व नदी किनारे अतिक्रमण कर घर बनानेवालों को नोटिस दिया है. नोटिस में जिक्र है कि सभी अतिक्रमणकारी मकान संबंधित दस्तावेज नगर मुख्यालय को सौंपे. इसके लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है. इसके बाद अभियान चला कर अतिक्रमण हटाया जायेगा. सीओ ने बताया कि कुछ मकान पहले से चिह्नित किये गये हैं. उन्हें पहले तोड़ा जायेगा. सीओ ने बताया कि जिन्हें नोटिस मिला है, उन्हें अपना मकान खाली करना होगा. समय पूरा होने पर अर्थमूवर लगा कर मकान गिरा दिया जायेगा. इसके लिए टीम तैयार कर ली गयी है. टीम में अमीन, राजस्व कर्मचारी व अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे.