प्रेतबाधा निवारण के लिए मुखौटा नृत्य
प्रेतबाधा निवारण के लिए मुखौटा नृत्यफोटोजॉनपुर स्थित भूटान बौद्ध मठ में तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभसंवाददाता, बोधगयाबोधगया के जॉनपुर स्थित भूटान बौद्ध मठ में शनिवार से तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू हुआ. इसमें भूटानी परंपरा के अनुसार, प्रेतबाधा से मुक्ति के लिए मुखौटा नृत्य का आयोजन किया गया. बौद्ध मठ के सानम दोरजे ने बताया कि […]
प्रेतबाधा निवारण के लिए मुखौटा नृत्यफोटोजॉनपुर स्थित भूटान बौद्ध मठ में तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभसंवाददाता, बोधगयाबोधगया के जॉनपुर स्थित भूटान बौद्ध मठ में शनिवार से तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू हुआ. इसमें भूटानी परंपरा के अनुसार, प्रेतबाधा से मुक्ति के लिए मुखौटा नृत्य का आयोजन किया गया. बौद्ध मठ के सानम दोरजे ने बताया कि तीन दिनों तक यहां जादू-टोना के प्रभाव को निष्क्रिय करने के साथ ही घर-परिवार व देश-दुनिया की शांति व समृद्धि की कामना के लिए मुखौटा नृत्य का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान नृत्य के दौरान ही विभिन्न मुद्राओं में मंत्रोच्चार किया जाता है व इसे भूटानी परंपरा में काफी धार्मिक माना जाता है. मुखौटा नृत्य देखने के लिए सैकड़ों बौद्ध श्रद्धालु व विदेशी पर्यटक जमा हो रहे हैं.