बोधगया को इस वर्ष मिलेगा सम्राट अशोक भवन

बोधगया को इस वर्ष मिलेगा सम्राट अशोक भवनफोटो- बोधगया 04- सम्राट अशोक भवन का मॉडल, 05- सम्राट अशोक भवन का आंतरिक बनावटएक साथ दो हजार लोगों के बैठने की रहेगी व्यवस्थाडेढ़ करोड़ की लागत से छह माह में तैयार होगा भवनसंवाददाता, बोधगयाअंतरराष्ट्रीय स्थल बोधगया में इस वर्ष सम्राट अशोक भवन बन कर तैयार हो जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 11:37 PM

बोधगया को इस वर्ष मिलेगा सम्राट अशोक भवनफोटो- बोधगया 04- सम्राट अशोक भवन का मॉडल, 05- सम्राट अशोक भवन का आंतरिक बनावटएक साथ दो हजार लोगों के बैठने की रहेगी व्यवस्थाडेढ़ करोड़ की लागत से छह माह में तैयार होगा भवनसंवाददाता, बोधगयाअंतरराष्ट्रीय स्थल बोधगया में इस वर्ष सम्राट अशोक भवन बन कर तैयार हो जायेगा. इसमें एक साथ दो हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी व संसाधनों के साथ ही पार्किंग की भी सुविधा होगी. सम्राट अशोक भवन (कन्वेंशन सेंटर) बनाने में एक करोड़ 65 लाख रुपये की लागत आयेगी और यह छह महीने में बन कर तैयार हो जायेगा. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि इसे बोधगया-दोमुहान रोड में नोड-वन के समीप करीब एक एकड़ जमीन पर सम्राट अशोक भवन का निर्माण कराया जाना है. इसके लिए जल्द ही टेंडर निकाला जायेगा. इसके निर्माण के लिए नगर विकास विभाग द्वारा रुपये उपलब्ध कराये गये हैं व राज्य के 42 नगरपालिकओं में से सिर्फ बोधगया और राजगीर नगर पंचायत को सम्राट अशोक भवन निर्माण की स्वीकृति दी गयी है. उन्होंने बताया कि विभिन्न कार्यक्रमों के अलावा नगर पंचायत इसे शादी-ब्याह आदि समारोहों के लिए भी लोगों को आवंटित करेगा. यह बोधगया के लिए बेहद उपयोगी व जरूरी भवन हाेगा, जहां लोग बड़े कार्यक्रमों का आयोजन कर सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version