मानपुर में पुलिस पर जानलेवा हमला, राइफल व कारतूस लूटे
मानपुर में पुलिस पर जानलेवा हमला, राइफल व कारतूस लूटेहमले में पुलिस के दो जवान घायल, एक मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर अवैध शराब निर्माण के खिलाफ छापेमारी करने बुनियादगंज थाने के उसरी गांव गयी थी उत्पाद विभाग की टीमपुलिस ने छापेमारी कर लूटी गयी इंसास राइफल व 20 कारतूस किये बरामद प्रतिनिधि , […]
मानपुर में पुलिस पर जानलेवा हमला, राइफल व कारतूस लूटेहमले में पुलिस के दो जवान घायल, एक मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर अवैध शराब निर्माण के खिलाफ छापेमारी करने बुनियादगंज थाने के उसरी गांव गयी थी उत्पाद विभाग की टीमपुलिस ने छापेमारी कर लूटी गयी इंसास राइफल व 20 कारतूस किये बरामद प्रतिनिधि , मानपुरगया जिले के मानपुर प्रखंड के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के उसरी गांव के महादलित टोले में शनिवार की शाम छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर स्थानीय लोगों ने रोड़ेबाजी करते हुए जानलेवा हमला किया. इस दौरान भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने पसुली से हमला कर दो सिपाहियों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. साथ ही एक इंसास राइफल व उसमें लोड 20 कारतूस भी लूट लिये. घायल सिपाहियों विश्वनाथ महतो व नवल सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मानपुर भेजा गया, जहां से डॉक्टरों ने विश्वनाथ महतो को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, अतरी व नीमचक बथानी थाना क्षेत्रों के कई इलाकों से अवैध शराब निर्माण के खिलाफ छापेमारी कर लौट रही उत्पाद विभाग की टीम उसरी गांव में छापेमारी करने लगी. इसके विरोध में ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी. इससे अफरा-तफरी मच गयी. भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने पसुली से हमला कर दो सिपाहियों को गंभीर रूप से घायल कर दिया और एक इंसास राइफल व उसमें लोड 20 कारतूस भी लूट लिये. सूचना पाकर बुनियादगंज व मुफस्सिल थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जानलेवा हमले में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के इलाकों में सघन छापेमारी शुरू की. एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि पुलिस दबिश के कारण लूटी गयी इंसास राइफल व सभी 20 कारतूस बरामद कर लिये गये. पुलिस की टीम पर हमला करनेवालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा.