शंभुदत पाठक बने अध्यक्ष
शंभुदत पाठक बने अध्यक्षटिकारी. सब्जी बाजार स्थित मटरसाह ठाकुरबाड़ी में शनिवार को संज्ञा समिति गयाधाम, गया के तत्वावधान में एक बैठक हुई. इसमें कई बिंदुओं पर चर्चा के बाद प्रखंडस्तरीय कमेटी का चुनाव किया गया. कमेटी का अध्यक्ष शंभु दत्त पाठक, उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा, इंद्रजीत कुमार मिश्रा, सचिव ललित कुमार मिश्रा, संगठन सचिव धर्मेंद्र […]
शंभुदत पाठक बने अध्यक्षटिकारी. सब्जी बाजार स्थित मटरसाह ठाकुरबाड़ी में शनिवार को संज्ञा समिति गयाधाम, गया के तत्वावधान में एक बैठक हुई. इसमें कई बिंदुओं पर चर्चा के बाद प्रखंडस्तरीय कमेटी का चुनाव किया गया. कमेटी का अध्यक्ष शंभु दत्त पाठक, उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा, इंद्रजीत कुमार मिश्रा, सचिव ललित कुमार मिश्रा, संगठन सचिव धर्मेंद्र मिश्रा व कोषाध्यक्ष प्राणनाथ मिश्रा को चुना गया. बैठक में पंडित तारानाथ मिश्रा, गोविंद मिश्रा समेत टिकारी प्रखंड क्षेत्र के ब्राह्मण शामिल थे. यह जानकारी संज्ञा समिति के जिला सचिव विजय कुमार चक्रवर्ती ने बयान जारी कर दी. व्यवसायी आज करेंगे कंबलों का वितरणटिकारी. नगर व्यावसायिक संघ के तत्वावधान में रविवार को टिकारी थाना के समीप बुद्धिजिवियों व व्यवसायियों के सहयोग से समर्पण समारोह आयोजित होगा. इस दौरान ‘ हम देश के लिए क्या कर रहे हैं ‘ विषय पर विचार गोष्ठी व जरूरतमंदों में कंबलों का वितरण किया जायेगा. इसकी जानकारी व्यवसायिक समाज की तरफ से दी गयी है. व्यवसायी का शव पहुंच, पसरा मातमी सन्नाटाटिकारी. कोलकाता में हुए सड़क हादसे में मारे गये टिकारी के युवा व्यवसायिक शहनबाज हसन का शव लेकर एंबुलेंस शनिवार की सुबह टिकारी पहुंची. शव पहुंचते ही टिकारी बाजार में मातमी सन्नाटा पसर गया़ उनके जनाजे में टिकारी शहर के अलावा गया के भी लोग शामिल हुए. उनके निधन पर दुख प्रकट करनेवालों में प्रोफेसर जावेद हसन, डॉ विनोद कुमार सिंह, इकबाल अस्तक, राजइंटर स्कूल के प्राचार्य डॉ वकारउद्दीन, शैयद फजले वारिस, देवेंद्र कुमार सिंह, नाहिद अख्तर व रामकृष्ण त्रिवेदी आदि शामिल हैं. गौरतलब है कि शहनबाज हसन की टिकारी बाजार में न्यू बिहार ऑप्टिक नामक चश्मे की दुकान है. वह सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते थे. एसएन सिन्हा कॉलेज में चार से शुरू होगी पढ़ाई टिकारी. क्रिसमस व नये साल के अवकाश के बाद एसएन सिन्हा कॉलेज में चार जनवरी से पढ़ाई शुरू होगी़ प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर नान्हू प्रसाद सिंह की इस घोषणा का छात्र समागम ने स्वागत किया है. समागम के छात्र नेताओं ने बताया कि छात्रहित में कॉलेज प्रशासन से यह मांग की जाती रही है कि वर्ग संचालन नियमित व समय पर हो और कोर्स पाठ्यक्रम पूरा किया जाये. यह कॉलेज कई वर्षों से शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है. प्रभारी प्राचार्य की घोषणा पर खुशी जतानेवालों में छात्र समागम के जिलाध्यक्ष राहुल राज व प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार आदि शामिल हैं.