150 पीस कछुआ के साथ तीन गिरफ्तार

150 पीस कछुआ के साथ तीन गिरफ्तार(फोटो7) सासाराम(रोहतास): आरपीएफ द्वारा ट्रेनों में चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान अजमेर सियालदा एक्सप्रेस से तीन महिलाओं को 150 पस कछुआ के साथ गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए आरपीएफ थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि 12 बजे दिन में अजमेर सियालदा एक्सप्रेस में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 6:53 PM

150 पीस कछुआ के साथ तीन गिरफ्तार(फोटो7) सासाराम(रोहतास): आरपीएफ द्वारा ट्रेनों में चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान अजमेर सियालदा एक्सप्रेस से तीन महिलाओं को 150 पस कछुआ के साथ गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए आरपीएफ थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि 12 बजे दिन में अजमेर सियालदा एक्सप्रेस में चलाये जा रहे चेकिं ग अभियान के तहत ट्रेन के एस-12,एस-13 बॉगी में तीन महिलाओं को पांच बड़े बैगों के साथ यात्रा करते पाया गया.शक होने पर उन के बैगों की तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान बैग के भीतर बोरे में रखे कछुआ पाये गये. बरामद कछुए के साथ तीनों महिला संगीता देवी बचइया देवी और कुसुम देवी को गिरफ्तार किया गया. तीनों उन्नाव जिला उत्तरप्रदेश की रहने वाली बतायी जाती है. आरपीएफ थाना पर लाया गया. पूछताछ के क्रम में महिलाओं ने बताया कि वे कानपुर से कछुआ ले आसनसोल जा रही थी. पुलिस पूछताछ कर उन से और जानकारी ले रही है ताकि कछूए के तस्करी में शामिल अन्य लोगों सहित उनके सरगना को दबोचा जा सके. महिलाओं ने बताया है कि वे पैसे के लिये ऐसा काम कर रही थी.

Next Article

Exit mobile version