21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मदनपुर बीडीओ के घर में घुंसकर मिली जान मारने की धमकी, नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज (पेज वन)

मदनपुर बीडीओ के घर में घुंसकर मिली जान मारने की धमकी, नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज (पेज वन) औरंगाबाद(नगर): अपराधियों का मनोबल इतना बढ गया है कि अब अधिकारी के घर में घुंसकर जान मारने की धमकी दे रहे हैं. कुछ इसी तरह का मामला मदनपुर बीडीओ अतुल प्रसाद के साथ घटी है. इससे संबंधित […]

मदनपुर बीडीओ के घर में घुंसकर मिली जान मारने की धमकी, नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज (पेज वन) औरंगाबाद(नगर): अपराधियों का मनोबल इतना बढ गया है कि अब अधिकारी के घर में घुंसकर जान मारने की धमकी दे रहे हैं. कुछ इसी तरह का मामला मदनपुर बीडीओ अतुल प्रसाद के साथ घटी है. इससे संबंधित प्राथमिकी बीडीओ ने नगर थाने में दर्ज करायी है. दर्ज किये गये आवेदन में बीडीओ ने उल्लेख किया है कि नगर थाना क्षेत्र के सत्येन्द्र नगर मुहल्ले स्थित भैरवनाथ पाठक के मकान में किराये पर रहते हैं. एक जनवरी की रात मेरे अनुपस्थिति में लगभग आठ बजे नगर थाना क्षेत्र के गेट स्कूल के पीछे के रहने वाले कमलेश सिंह मेरे आवास पर पहुंचे और मेरे बारे में पता किया. नही मिलने पर मां के साथ अभद्र व्यवहार किया. इसके बाद जब आवास पर आया तो पुन: नौ बजे के करीब कमलेश सिंह पहुंचे और अपने पक्ष में एक कार्य को करने के लिये मुझपर दबाव बनाया. जब मैं विरोध किया तो गाली-गलौज करते हुये जान मारने की धमकी दी. इधर नगर थाना की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. नगर थानाध्यक्ष रविप्रकाश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जो दोषी होंगे उनपर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें