एबी बर्धन के निधन पर जताया शोक
एबी बर्धन के निधन पर जताया शोकगया. राजद के पूर्व जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, कांग्रेस के मोहम्मद शलीम अहमद, युवा राजद के प्रदीप यादव व फैज अहमद ने भाकपा के वरष्ठि नेता एबी बर्धन के निधन पर दुख प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि एबी बर्धन सच्चे व समर्पित वामपंथी थे. शोकसभा में लोगों ने […]
एबी बर्धन के निधन पर जताया शोकगया. राजद के पूर्व जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, कांग्रेस के मोहम्मद शलीम अहमद, युवा राजद के प्रदीप यादव व फैज अहमद ने भाकपा के वरष्ठि नेता एबी बर्धन के निधन पर दुख प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि एबी बर्धन सच्चे व समर्पित वामपंथी थे. शोकसभा में लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर श्री बर्धन की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी.रामचंद्र पूर्वे के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर हर्षगया. राजद के पूर्व जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, प्रदीप यादव व मुंद्रिका कुमार भारती ने डॉ रामचंद्र पूर्वे को तीसरी बार पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नर्विाचित किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है. श्री कुमार ने कहा कि डॉ पूर्वे के नेतृत्व में पार्टी में और भी मजबूती आयेगी.