आग लगने से हजारों रुपये की नेवारी जली
आग लगने से हजारों रुपये की नेवारी जलीगया. नगर प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर गांव में शनिवार की रात किशन यादव के पुंज में आग लगने से हजारों रुपये की नेवारी जल गयी. पीड़ित ने बताया कि आग से खलिहान में रखा नेवारी जल गया. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. पीड़ित किशन […]
आग लगने से हजारों रुपये की नेवारी जलीगया. नगर प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर गांव में शनिवार की रात किशन यादव के पुंज में आग लगने से हजारों रुपये की नेवारी जल गयी. पीड़ित ने बताया कि आग से खलिहान में रखा नेवारी जल गया. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. पीड़ित किशन यादव ने बताया कि धान पिटने के बाद खलिहान में ही नेवारी को पुंज बना कर रखा गया था. शुक्रवार की रात अचानक नेवारी के पुंज में आग लग गयी.