पटवाटोली के लोगों को मिलेगा होल्डिंग टैक्स में राहत : मंत्रीफोटो मानपुर 01 – प्रेसवार्ता के दौरान मौजूद पशु व मत्स्य पालन मंत्री अवधेश कुुमार सिंह.प्रतिनिधि, मानपुर नये साल में मानपुर पटवाटोली के लोगों को अब सामान्य लाेगों की तरह ही नगर निगम को होल्डिंग टैक्स देना होगा. मानपुर शहर के अंदर किलोस्कर कंपनी द्वारा लगाये गये तीन वाटर सप्लाइ मोटरपंप को जल्द चालू किया जायेगा. नाले के पानी के समुचित निकास पर भी काम शुरू होगा. ये बातें रविवार को पशुपालन व मत्स्यपालन मंत्री अवधेश कुमार सिंह प्रेसवार्ता में कहीं. मंत्री ने बताया कि मानपुर में बुनकरों को वर्ष 2006 से होल्डिंग टैक्स देने में परेशानी हो रही थी, क्योंकि नगर निगम द्वारा मानपुर पटवाटोली में तीन सड़कों को मुख्य सड़क दिखा कर होल्डिंग टैक्स लिया जा रहा था, जिससे यहां के लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. इस समस्या को गत दो जनवरी को सर्किट हाउस में नगर निगम के पदाधिकारी व बोर्ड के सदस्यों के बीच हुई बैठक में हल किया गया. पानी, बिजली व पानी निकासी का भी होगा प्रबंधमंत्री ने बताया कि मानपुर के सात वार्डों में पानी, बिजली व साफ-सफाई के अलावा नाले के पानी की निकासी का प्रबंध किया जा रहा है. सलेमपुर पइन, राणानगर में जमे नाले के पानी, सिद्धार्थपुरी, धर्मदेवनगर व पेहानी क्षेत्र में नालों की सफाई नगर निगम के सहयोग से किया जायेगा. श्री सिंह ने कहा कि किलोस्कर कंपनी द्वारा मानपुर में वाटर सप्लाइ के लिए 50-50 एचपी के तीन मोटरपंप लगाये गये हैं, लेकिन एक भी मोटरपंप काम नहीं कर रहा है. सभी मोटरपंपों को चालू करने का काम मार्च तक पूरा करा लिया जायेगा.
पटवाटोली के लोगों को मिलेगा होल्डिंग टैक्स में राहत : मंत्री
पटवाटोली के लोगों को मिलेगा होल्डिंग टैक्स में राहत : मंत्रीफोटो मानपुर 01 – प्रेसवार्ता के दौरान मौजूद पशु व मत्स्य पालन मंत्री अवधेश कुुमार सिंह.प्रतिनिधि, मानपुर नये साल में मानपुर पटवाटोली के लोगों को अब सामान्य लाेगों की तरह ही नगर निगम को होल्डिंग टैक्स देना होगा. मानपुर शहर के अंदर किलोस्कर कंपनी द्वारा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement