जेजे कॉलेज में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, रिजल्ट 11 को

जेजे कॉलेज में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, रिजल्ट 11 को मानपुर 02,03: जगजीवन कॉलेज में प्रतियोगिता में छात्र-छात्राएं. मानपुर. जगजीवन (जेजे) महाविद्यालय में रविवार को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें गया व मानपुर शहर के विभिन्न कॉलेजों व कोचिंग सेंटरों के छात्रों ने भाग लिया. परीक्षा में सफल स्टूडेंट्स को 11 जनवरी को पुरस्कृत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 10:37 PM

जेजे कॉलेज में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, रिजल्ट 11 को मानपुर 02,03: जगजीवन कॉलेज में प्रतियोगिता में छात्र-छात्राएं. मानपुर. जगजीवन (जेजे) महाविद्यालय में रविवार को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें गया व मानपुर शहर के विभिन्न कॉलेजों व कोचिंग सेंटरों के छात्रों ने भाग लिया. परीक्षा में सफल स्टूडेंट्स को 11 जनवरी को पुरस्कृत किया जायेगा. प्रतियोगिता के आयोजक नवनीत कुमार ने बताया कि परीक्षा में लगभग 1400 विद्यार्थियों ने भाग लिया. इसमें प्रथम पुरस्कार आनेवाले को लैपटॉप, दूसरे को टैब व तीसरे को स्मार्ट फोन दिया जायेगा. परीक्षा में प्रश्नपत्र 100 अंक का था, जिसके लिए दो घंटे का समय निर्धािरत था. प्रश्नपत्र में सभी विषयों से प्रश्न पूछे गये थे. परीक्षा के दौरान जगजीवन कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील सुमन, शिक्षक डॉ दीनानाथ प्रसाद, डॉ रतिकांत दास, प्रोफेसर मनोज कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version