अब एमयू भी प्रकाशित करेगी समाचार पत्रिका
अब एमयू भी प्रकाशित करेगी समाचार पत्रिकामगध विश्वविद्यालय की विगत दो वर्षों की उपलब्धियों व आगामी योजनाओं का होगा उल्लेख संवाददाता, बोधगया विगत दो वर्षों में मगध विश्वविद्यालय ने क्या खोया व क्या पाया इसे बताने के लिए जल्द ही एमयू प्रशासन समाचार पत्रिका का प्रकाशन करने जा रहा है. इसमें एमयू की उपलब्धियां, कमियां […]
अब एमयू भी प्रकाशित करेगी समाचार पत्रिकामगध विश्वविद्यालय की विगत दो वर्षों की उपलब्धियों व आगामी योजनाओं का होगा उल्लेख संवाददाता, बोधगया विगत दो वर्षों में मगध विश्वविद्यालय ने क्या खोया व क्या पाया इसे बताने के लिए जल्द ही एमयू प्रशासन समाचार पत्रिका का प्रकाशन करने जा रहा है. इसमें एमयू की उपलब्धियां, कमियां व विकास के लिए किये जानेवाले कार्यों (योजनाओं) का भी उल्लेख किया जायेगा. एमयू के कुलपति प्रो एम इश्तियाक के निर्देश पर कुलसचिव डॉ सुशील कुमार सिंह ने इसके लिए अंगरेजी विभाग की अध्यक्ष प्रो रहमत जहां को संपादक व इसी विभाग की शिक्षिका प्रो निभा सिंह को सहायक संपादक के लिए अधिकृत किया है. इस समाचार पत्रिका के प्रकाशन के लिए अंगरेजी विभाग के शिक्षक सह काॅलेज निरीक्षक(कला, वाणिज्य) डॉ सुशील कुमार को को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है. डॉ कुमार ने बताया कि यह मगध विश्वविद्यालय में पहली मर्तबा प्रकाशित किया जायेगा. इसमें एमयू की उपलब्धियों के साथ ही आगामी योजनाओं के बारे में जानकारी होगी. उन्होंने बताया कि एमयू को नैक का ग्रेड मिलना, खेलकूद व एनएसएस के माध्यम से प्राप्त उपलब्धियों के साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में किये गये कार्यों का जिक्र होगा. हालांकि यह समाचार पत्रिका त्रैमासिक, छह मासिक या वार्षिक होगी इसका फैसला फिलहाल नहीं किया जा सका है. अभी प्रकाशन से संबंधित विषय-वस्तु को संग्रह किया जा रहा है.