एबी बर्धन के निधन पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा 16 को

एबी बर्धन के निधन पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा 16 कोगया. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआइ) की जिला कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को पुराने जेलखाना के पास मणि भूषण भवन स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में हुई. इस दौरान सबसे पहले पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एबी बर्धन के निधन पर अधिवक्ता मो याहिया की अध्यक्षता में शोकसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 9:23 PM

एबी बर्धन के निधन पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा 16 कोगया. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआइ) की जिला कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को पुराने जेलखाना के पास मणि भूषण भवन स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में हुई. इस दौरान सबसे पहले पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एबी बर्धन के निधन पर अधिवक्ता मो याहिया की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. वक्ताओं ने उन्हें वाम मोरचा का प्रहरी व पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताया. इस मौके पर पठानकोट में आतंकी हमले में शहीद सैनिकों को भी श्रद्धांजलि दी गयी. पार्टी के नेता खुर्शीद अहमद के आकस्मिक निधन पर शोक जाताते हुए उन्हें भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. सर्वसम्मति से छह जनवरी को हादी हाशमी प्लस टू स्कूल में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया.

Next Article

Exit mobile version