आउटसोर्सिंग के सहारे होगा एमयू का कामकाज

आउटसोर्सिंग के सहारे होगा एमयू का कामकाज एमयू प्रशासन ने संबंधित एजेंसियों को किया आमंत्रित संवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय (एमयू) मुख्यालय में आउटसोर्सिंग के सहारे कामकाज को पूरा किया जायेगा. एमयू के नियमित कर्मचारियों के साथ-साथ अब आउटसोर्सिंग के माध्यम से कर्मचारी रखे जायेंगे व उनके माध्यम से कामकाज को निबटाया जायेगा. इसके लिए एमयू प्रशासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 10:28 PM

आउटसोर्सिंग के सहारे होगा एमयू का कामकाज एमयू प्रशासन ने संबंधित एजेंसियों को किया आमंत्रित संवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय (एमयू) मुख्यालय में आउटसोर्सिंग के सहारे कामकाज को पूरा किया जायेगा. एमयू के नियमित कर्मचारियों के साथ-साथ अब आउटसोर्सिंग के माध्यम से कर्मचारी रखे जायेंगे व उनके माध्यम से कामकाज को निबटाया जायेगा. इसके लिए एमयू प्रशासन ने विभिन्न पदों पर काम करने के लिए कर्मचारियों की सूची के साथ ही इच्छुक एजेंसियों को टेंडर डालने का आमंत्रण दिया है. जानकारी के अनुसार, मगध विश्वविद्यालय में माली, सफाई कर्मी, बिजली मिस्त्री, प्लंबर, केयर टेकर, सुपरवाइजर, लाइब्रेरियन व अन्य तकनीकी विशेषज्ञों की जरूरत है व इसके लिए रजिस्टर्ड एजेंसियों को टेंडर डालने के लिए 20 जनवरी तक का समय दिया गया है. हालांकि एमयू प्रशासन द्वारा पहले भी आउटसोर्सिंग के माध्यम से कर्मचारियों की कमी को पूरा करने का कदम उठाया गया था व कई लोग काम भी कर रहे हैं. लेकिन, ऐसे कई कर्मचारियों का कहना है कि पूर्व से कार्यरत कर्मचारियों के संबंध में अब तक एमयू प्रशासन कोई ठोस निर्णय नहीं ले सका है. बहरहाल, एक बार फिर से एमयू प्रशासन ने आउटसोर्सिंग का सहारा लेने का निर्णय किया है व जरूरी पदों पर काम करनेवालों की कमी को दूर करने का प्रयास किया है.

Next Article

Exit mobile version