अपनी मांगों को लेकर दिया धरना
अपनी मांगों को लेकर दिया धरनाफोटो- 01,2 धरना में शामिल लोगकोंच. कोंच प्रखंड कार्यालय के समक्ष किसान सभा के बैनर तले सोमवार को विभन्नि मांगों को लेकर धरना दिया गया. इसकी अध्यक्षता किसान संघ के अध्यक्ष इंद्रदेव सिंह ने की. जानकारी के अनुसार, किसान सभा के बैनर तले आयोजित धरने के मुख्य मांगों में पिछले […]
अपनी मांगों को लेकर दिया धरनाफोटो- 01,2 धरना में शामिल लोगकोंच. कोंच प्रखंड कार्यालय के समक्ष किसान सभा के बैनर तले सोमवार को विभन्नि मांगों को लेकर धरना दिया गया. इसकी अध्यक्षता किसान संघ के अध्यक्ष इंद्रदेव सिंह ने की. जानकारी के अनुसार, किसान सभा के बैनर तले आयोजित धरने के मुख्य मांगों में पिछले वर्ष किसान से खरीदे गये धान के बकाये पैसे का भुगतान, डीजल अनुदान के रुपये नहीं दिये जाने व नये वर्ष में अभी तक धान क्रय नहीं किया जाना शामिल है. किसानों ने कहा कि सरकार के उदासीन रवैये से किसान आत्महत्या की दहलीज पर पहुंच गये हैं. धरने में अजय सिंह,वीरेंद्र शर्मा,अनुग्रह सिंह आदि शामिल थे.