स्वतंत्रता सेनानी क्रिस्टाे सिंह पर बन रही फिल्ममाेहड़ा के बुद्ध वन में हाेगी शूटिंग, लोकेशन पहुंचे प्राेड्यूसरफाेटाे-प्रतिनिधि, माेहड़ास्वतंत्रता सेनानी क्रिस्टाे सिंह के जीवन पर आधारित एक फिल्म बनाने की तैयारी चल रही है. फिल्म का नाम भी उन्हीं के नाम भी क्रिस्टो सिंह होगा. इस फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग गया के माेहड़ा प्रखंड की तेतर पंचायत के ऐर पथरी बुद्ध वन में हाेनी तय है. फिल्म के प्राेड्यूसर राजहंस कुमार इसके लिए लोकेशन देखने बुद्ध वन पहुंचे हैं. उन्हाेंने बताया कि फिल्म की शूटिंग के लिए गया जिले के कई स्थलाें का चयन किया जा रहा है. फिल्म में आजादी के वक्त क्रिस्टाे सिंह द्वारा किये गये योगदान को दिखाया जायेगा. गौरतलब है कि कृष्ण सिंह उर्फ क्रिस्टाे सिंह का पैतृक गांव जमुई जिले का खैरा है. 1933 में 14 वर्ष की आयु में ही वह आजादी की जंग में शामिल हाे गये. उस अंगरेजाें ने चंद्रशेखर आजाद पर तीन हजार व क्रिस्टाे सिंह पर 25 हजार का इनाम घाेषित किया था. आजादी दिलाने में उनकी भूमिका अहम रही, पर उनका इतिहास के पन्ने में जिक्र नहीं मिलता. यह फिल्म इसी उद्देश्य से बनायी जा रही है कि लाेग उन्हें जाने. 1933 में उन्हें गिरफ्तार कर लिये गया आैर जेल भेज दिया गया. वहां आचार्य नरेंद्र देव, राम मनाेहर लाेहिया, जयप्रकाश नारायण जैसी महान विभूतियों के संपर्क में आये. जेल से निकलने के बाद अंगरेजाें पर हमला करना व बड़ी घटनाआें काे अंजाम देना उन्हाेंने शुरू कर दिया. अंगरेजी हुकूमत ने उन पर 25 हजार रुपये का इनाम घाेषित कर दिया. उन्होंने रामगढ़, रांची, देवघर व जमशेदपुर आदि स्थानाें पर अंगरेजी हुकूमत के खिलाफ लड़ाई लड़ी. पटना विधानसभा लाइब्रेरी में उनकी जीवनी गाथा लिखी हुआ है. उनका नाम कृष्ण सिंह था, पर अंगरेज उन्हें क्रिस्टाे कहकर पुकारने लगे. इस फिल्म के निर्माता काेडरमा के झुमरी तिलैया के रिंकी मिश्रा हैं. फिल्म के प्राेड्यूसर गया जिले के ऐर गांव के राजहंस कुमार हैं. लेखक वरदराज स्वामी हैं. राजहंस ने बताया कि फिल्म 2016 फरवरी में बनकर तैयार हाे जायेगी. इस फिल्म के निर्माण में 30 कराेड़ रुपये की लागत आ रही है. राइस मिल का किया निरीक्षणखिजरसराय. नीमचक बथानी के कार्यपालक दंडाधिकारी मोहम्मद कलामउद्दीन ने खिजरसराय की चार राइस मिलों व एक निर्माणाधीन राइस मिल का सोमवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान खिजरसराय सैदपुर, अइमा, नौडीहा सहित अन्य राइस मिलों के कागजात तथा स्थल का भौतिक सत्यापन किया गया. जांच के दौरान संबंधित कागजात व पहले के रिकार्ड व अन्य बिंदुओं की जांच की गयी. इसकी रिपोर्ट नीमचक बथानी एसडीओ को सौंप दी गयी है.
स्वतंत्रता सेनानी क्रस्टिो सिंह पर बन रही फल्मि
स्वतंत्रता सेनानी क्रिस्टाे सिंह पर बन रही फिल्ममाेहड़ा के बुद्ध वन में हाेगी शूटिंग, लोकेशन पहुंचे प्राेड्यूसरफाेटाे-प्रतिनिधि, माेहड़ास्वतंत्रता सेनानी क्रिस्टाे सिंह के जीवन पर आधारित एक फिल्म बनाने की तैयारी चल रही है. फिल्म का नाम भी उन्हीं के नाम भी क्रिस्टो सिंह होगा. इस फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग गया के माेहड़ा प्रखंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement