लोकगीत की धुन पर झूमते रहे लोग
लोकगीत की धुन पर झूमते रहे लोगफोटो मानपुर 03… थाना परिसर में लोकगीत प्रस्तुत करते कलाकार मानपुर. नववर्ष के शुभ अवसर पर मुफस्सिल थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में मगही लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें मगध क्षेत्र के कई कलाकार ने भाग लिया. प्रतियोगिता का आयोजन करनेवाले अभय कुमार रेवई ने बताया कि […]
लोकगीत की धुन पर झूमते रहे लोगफोटो मानपुर 03… थाना परिसर में लोकगीत प्रस्तुत करते कलाकार मानपुर. नववर्ष के शुभ अवसर पर मुफस्सिल थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में मगही लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें मगध क्षेत्र के कई कलाकार ने भाग लिया. प्रतियोगिता का आयोजन करनेवाले अभय कुमार रेवई ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सफल कलाकारों को सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम में लोगगीत, भक्ति गीत, राष्ट्रीय गीतों की बहार रही. कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा. इसमें गायक आनंदी यादव, संतोष तिवारी, राजा तूफानी, राजा रंगरसिया, संतोष सिंह, संजीत सिंह, फौजी बाबा व अन्य कलाकर मौजूद थे.