22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेवी वसूलनेवाले दो नक्सली गिरफ्तार

गया: जिले में विकास से संबंधित योजनाओं के कामकाज से जुड़ी एजेंसियों के ठेकेदारों से लेवी वसूलनेवाले भाकपा-माओवादी व आरसीसी नामक नक्सली संगठनों के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सोमवार को दोनों नक्सलियों के साथ एसएसपी गरिमा मलिक मीडिया से रू-ब-रू हुईं. एसएसपी ने बताया कि गुरूआ थाने के चांसी गांव के […]

गया: जिले में विकास से संबंधित योजनाओं के कामकाज से जुड़ी एजेंसियों के ठेकेदारों से लेवी वसूलनेवाले भाकपा-माओवादी व आरसीसी नामक नक्सली संगठनों के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सोमवार को दोनों नक्सलियों के साथ एसएसपी गरिमा मलिक मीडिया से रू-ब-रू हुईं. एसएसपी ने बताया कि गुरूआ थाने के चांसी गांव के रहनेवाले लालदेव यादव व कोंच थाने के पांडेय पोखर गांव के संजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से मोबाइल फोन व कई सिम कार्ड बरामद किये गये हैं. बरामद मोबाइल फोन व सिम कार्ड का प्रयोग लेवी मांगने में किया गया था.
संगठनों के बीच रखते थे तालमेल : एसएसपी ने बताया कि भाकपा-माओवादी व आरसीसी संगठन दोनों एक-दूसरे के विपरीत चलनेवाले संगठन हैं. शायद यह पहली बार हुआ है कि भाकपा-माओवादी व आरसीसी संगठन के लिए लेवी वसूलने वाले लोग एक ही हैं. पुलिस की गिरफ्त में आये लालदेव यादव व संजय कुमार दोनों आरसीसी व भाकपा-माओवादी संगठन के बीच तालमेल बना कर सड़क, बल्डिगिं व बिजली सहित अन्य विकास की योजनाओं का कामकाज करनेवाली एजेंसियों के ठेकेदारों से लेवी वसूलते थे. ये दोनों लेवी के रुपये को आरसीसी सुप्रीमो विनोद मरांडी व माओवादी संगठन के एरिया कमांडर साकेत यादव उर्फ मदन यादव तक पहुंचाते थे. दोनों आरसीसी व माओवादी संगठन के बीच मध्यस्था भी करते थे.
मरहा गांव के पास नहर से हुई गिरफ्तारी: एसएसपी ने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी परैया थाने के मरहा गांव के पास नहर से हुई. दोनों लेवी की वसूलने करने के लिए वहां पहुंचे थे. इसकी जानकारी गोपनीय कार्यालय में स्थित टेक्निकल सेल के पुलिस पदाधिकारियों को लगी. तुरंत सिटी एसपी रविरंजन कुमार के नेतृत्व में टिकारी डीएसपी मनीष कुमार सन्हिा व परैया थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह सहित टेक्निकल सेल के पुलिस पदाधिकारियों ने वहां छापेमारी की और दोनों को गिरफ्तार किया.
साकेत यादव से हुई थी मुलाकात : एसएसपी ने बताया कि हाल के दिनों में लेवी व रंगदारी की घटनाओं को लेकर कई लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. इसी दौरान पता चला कि नक्सली लालदेव यादव व संजय कुमार की मुलाकात गत रविवार को माओवादी एरिया कमांडर साकेत यादव से हुई है और किसी कार्रवाई की योजना बनायी है. साथ ही आरसीसी सुप्रीमा विनोद मरांडी से डोभी थाने के पीड़ासीन गांव में मुलाकात कर उसके भाई मुन्ना मरांडी को लेवी के रूप में वसूले रुपये दिये.
परैया, गुरुआ व गुरारू के बालू घाटों से वसूली की दी जिम्मेवारी : एसएसपी ने बताया कि विनोद मरांडी व साकेत ने लालदेव यादव व संजय कुमार से ठेकेदारों से लेवी के रूप में वसूले गये रुपये का भुगतान लेने के बाद उन्हें परैया, गुरुआ व गुरारू स्थित बालू घाटों से वसूली करने की जम्मिेवारी सौंप दी. इनके पास से बरामद मोबाइल फोन व सिम कार्ड का वैज्ञानिक अनुसंधान करने से उक्त घटना का खुलासा हुआ.
लेवी के लिए जलाये थे दो हाइवा : एसएसपी ने बताया कि पटना-डोभी फोरलेन के नर्मिाण में जुटी एजेंसी के ठेकेदार से लेवी की मांग को लेकर पिछले सप्ताह आरसीसी नक्सली संगठन के सदस्यों ने डोभी रोड स्थित पावरग्रिड व गुरारू थाने के हाइस्कूल के पास एक-एक हाइवा में आग लगा दी थी. इस घटना में नक्सली लालदेव यादव व संजय कुमार शामिल थे. लेवी की रकम बढ़ाने को लेकर नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया था.
कई सफेदपोशों की खुलेगी पोल : एसएसपी ने बताया कि लेवी वसूली से संबंधित अब तक जितनी घटनाएं हुई हैं, उनकी छानबीन में कई सफेदपोशों के नाम भी सामने आये हैं. अब उनकी गतिवधियों पर नजर रखी जा रही है. जल्द ही इन सफेदपोशों की पोल खुलेगी. उन्होंने बताया कि वैसे लोगों में जाहिद अंसारी, बबलू सिंह उर्फ रवि उर्फ विकास और फंटूश खान और अरमान खान शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें