नाना के साथ जाने से सोनी के बेटे का इनकार

गया: पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की बेटी (वार्ड पार्षद) सुनैना देवी के बेटे विक्की की पत्नी सोनी देवी की मौत के बाद अब उनका परिवारिक विवाद गहराता जा रहा है. सोनी के पिता रामदेव मांझी ने कुछ दिन पूर्व एसएसपी गरिमा मलिक से मुलाकात कर अपने नाती (सोनी का बेटा) छह वर्षीय विशेष कुमार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 8:26 AM
गया: पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की बेटी (वार्ड पार्षद) सुनैना देवी के बेटे विक्की की पत्नी सोनी देवी की मौत के बाद अब उनका परिवारिक विवाद गहराता जा रहा है. सोनी के पिता रामदेव मांझी ने कुछ दिन पूर्व एसएसपी गरिमा मलिक से मुलाकात कर अपने नाती (सोनी का बेटा) छह वर्षीय विशेष कुमार की हत्या की आशंका जतायी थी और नाती को अपने साथ ननिहाल ले जाने की मांग की थी. इस मामले को सुलझाने के लिए एसएसपी ने डेल्हा इंस्पेक्टर चेतनानंद झा को आवश्यक निर्देश दिये थे.

सोमवार को डेल्हा थाने में सुनैना देवी की बेटी रीना कुमारी अपने पति विजेंद्र प्रसाद व रिश्तेदार ललिता देवी के साथ विशेष को लेकर पहुंचे और दूसरी तरफ से विशेष के नाना रामदेव मांझी, नानी कुसुम देवी, मामा चंदन कुमार सहित सात रिश्तेदार पहुंचे. इंस्पेक्टर श्री झा ने दोनों परिजनों को आमने-सामने करते हुए कहा कि सोनी का बेटा विशेष किनके साथ रहना चाहता है, उसी से पूछ लें. विशेष जिनके साथ रहना चाहता है, वह अपनी मरजी से उनके साथ जा सकता है.

नाना-नानी ने विशेष को अपने साथ ले चलने की बात कही, तो उसने इनकार कर दिया. विशेष से इंस्पेक्टर व दोनों पक्षों के परिजनों ने पूछा कि वह किनके साथ रहना चाहता है, तो उसने दादा योगेंद्र प्रसाद व दादी सुनैना देवी के साथ रहने की इच्छा जतायी. इसके बाद इंस्पेक्टर ने विशेष के नाना-नानी व उनके रिश्तेदार से पूछा कि विशेष आपके सामने है. अगर वह आपके साथ जाना चाहता है, तो चे उसे ले जा सकते हैं. हालांकि विशेष का मिजाज देख नाना-नानी व मामा थाना से निकल गये.
इंस्पेक्टर चेतनानंद झा ने बताया कि विशेष को अपने साथ रखने को लेकर नाना-नानी ने आवेदन दिया था. लेकिन, वह नाना-नानी के साथ जाने को तैयार नहीं. इसकी वीडियोग्राफी करायी गयी है, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कोई अड़चन न आ सके.
गौरतलब है कि पिछले महीने सोनी के पिता रामदेव मांझी ने उसकी हत्या करने व साक्ष्य छिपाने के लिए शव को जला देने के मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में रामदेव मांझी ने साेनी की सास सुनैना देवी, ससुर योगेंद्र प्रसाद, दामाद विक्की कुमार व देवर गुड्डू कुमार सहित अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में फिलहाल सोनी के ससुर योगेंद्र प्रसाद व पति विक्की कुमार जेल में हैं.

Next Article

Exit mobile version