वद्यिार्थियों के कौशल विकास पर जोर
विद्यार्थियों के कौशल विकास पर जोरफोटो – डॉ एमएस इसलाम, प्राचार्य , गया कॉलेजफ्लैग — कवायद. गया कॉलेज में शिक्षा व्यवस्था सुधारने का प्रयास तेजकॉलेज के सभी विभागों में हर महीने होगा सेमिनारअब छुट्टी की सूचना देनी होगी प्राचार्य कार्यालय को भी शैक्षणिक व्यवस्स्था में सुधार लाने के लिए कटिबद्ध : प्राचार्य संवाददाता, गयाशैक्षणिक व्यवस्था […]
विद्यार्थियों के कौशल विकास पर जोरफोटो – डॉ एमएस इसलाम, प्राचार्य , गया कॉलेजफ्लैग — कवायद. गया कॉलेज में शिक्षा व्यवस्था सुधारने का प्रयास तेजकॉलेज के सभी विभागों में हर महीने होगा सेमिनारअब छुट्टी की सूचना देनी होगी प्राचार्य कार्यालय को भी शैक्षणिक व्यवस्स्था में सुधार लाने के लिए कटिबद्ध : प्राचार्य संवाददाता, गयाशैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के लिए कॉलेज प्रशासन कटिबद्ध है. विद्यार्थियों के हित में जरूरी कदम उठाने में कॉलेज प्रशासन कभी पीछे नहीं हटेगा. ये बातें गया कॉलेज के प्राचार्य डॉ एमएस इसलाम ने मंगलवार को प्रभात खबर से बातचीत में कहीं. डॉ इसलाम ने कहा कि कॉलेज के सभी विभागों को आदेश जारी किया गया है कि विद्यार्थियों के कौशल विकास के लिए अलग-अलग विषयों पर हर महीने सेमिनार आयोजित किये जायें. इसमें विभागाध्यक्षों द्वारा यह ध्यान रखा जाये कि सेमिनार में वक्ता ज्यादातर विद्यार्थी ही हों. प्राचार्य ने बताया कि नैक से ए-ग्रेड कॉलेज का दरजा मिलने के कारण यह कोशिश है कि यहां के विद्यार्थियों को अन्य कॉलेजों से कुछ अलग तरह की तैयारी करायी जाये. उन्होंने कहा कि जारी आदेश में कहा गया है कि शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी किसी तरह के व्यक्तिगत अवकाश की सूचना अपने विभाग के अलावा प्राचार्य कार्यालय को भी दें. सभी विभागाध्यक्षों को काेर्स पूरा कराने के लिए अतिरिक्त क्लास चलाने का भी आदेश दिया गया है. विद्यार्थियों को हाइटेक शिक्षा व्यवस्था मुहैया कराने व कॉलेज में साफ-सफाई आिद सुविधाएं दुरुस्त कराने की दिशा में कॉलेज प्रशासन द्वारा पहल की जा रही है. विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में होंगे कई कार्यक्रमगया कॉलेज में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के तत्वावधान में 12 जनवरी को आयोजित स्वामी विवेकानंद की 153वीं जयंती के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. कार्यक्रम संयोजक डॉ केके नारायण ने बताया कि सात जनवरी को ‘बाल-अपराध कानून में आयु 18 से 16 करना अनुचित कदम’ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता, आठ जनवरी को ‘युवाओं के प्रेरणाश्रोत स्वामी विवेकानंद’ पर भाषण प्रतियोगिता, नौ जनवरी को ‘आतंकवाद से लड़ने में युवाशक्ति की भूमिका’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता व ‘विश्वशांति में स्वामी विवेकानंद का योगदान व उनका जीवन’ विषय पर पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन का आयोजन किया जायेगा. इन प्रतियोगिताओं में कॉलेज के सभी संकायों के विद्यार्थी भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि 11 जनवरी को ‘स्वामी विवेकानंद: जीवन व दर्शन’ विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित होगी, जिसमें कॉलेज के शिक्षक वक्ता के रूप में मौजूद होंगे. वहीं, 12 जनवरी को कॉलेज के सीवी रमण हॉल में युवा महोत्सव सह विवेकानंद जयंती मनायी जायेगी. इस दौरान प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहनेवाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा.