8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवानंद हत्याकांड में कपड़ा मिल मालिक भी आरोपित !

देवानंद हत्याकांड में कपड़ा मिल मालिक भी आरोपित !युवक की मां ने लगाया मानपुर शिवचरण लेन के रहनेवाले एक व्यवसायी पर हत्या में शामिल होने का आरोप प्रतिनिधि, मानपुरमानपुर-गेरे रोड स्थित कुम्हार टोली मुहल्ले में साेमवार को कपड़ा मिल के अंदर देवानंद नामक युवक की गला रेत कर हत्या के मामले में एक कपड़ा मिल […]

देवानंद हत्याकांड में कपड़ा मिल मालिक भी आरोपित !युवक की मां ने लगाया मानपुर शिवचरण लेन के रहनेवाले एक व्यवसायी पर हत्या में शामिल होने का आरोप प्रतिनिधि, मानपुरमानपुर-गेरे रोड स्थित कुम्हार टोली मुहल्ले में साेमवार को कपड़ा मिल के अंदर देवानंद नामक युवक की गला रेत कर हत्या के मामले में एक कपड़ा मिल मालिक महेश पटवा भी अरोपित बनाया गया. इस संबंध में बुनियादगंज थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि प्राथमिकी में मृत देवानंद की मां लीला देवी ने मानपुर शिवचरण लेन के रहनेवाले महेश पटवा पर अपने बेटे की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है. लीला ने पुलिस को दिये बयान में बताया है कि उसका बेटा देवानंद पहले महेश पटवा के कारखाना में काम करता था. लेकिन, कुछ दिनों से देवानंद ने काम छोड़ दिया था. इस पर महेश पटवा ने धमकी दी थी कि उसके बेटे को मरवा देंगे. इसी क्रम में सोमवार को चंदन कुमार, विकास कुमार, बबलू कुमार व पिंटू ने मिल कर तेज हथियार से देवानंद की हत्या कर दी. सभी हत्यारे देवानंद के शव को एक बोरे में बंद कर गायब करने की योजना बना रहे थे. लेकिन, आसपास के लोग की सक्रियता से देवानंद की हत्या का मामला उजागर हो गया और पिंटू को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मिल मालिक समेत चारों आरोपित पुलिस पकड़ से बाहर हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जारही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें