शुभम की चाहत आइआरएस अधिकारी बनने की

शुभम की चाहत आइआरएस अधिकारी बनने की फोटो–क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में पीओ के पद पर हुआ है चयनमूलरूप से वैशाली के राजखंड के रहनेवाले हैं शुभम संवाददाता, गया इंडियन इंस्टीट्च्यूट ऑफ पर्सनल सेलेक्शन (आइबीपीएस) द्वारा आयोजित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की पीओ परीक्षा में चयनित होने से कुमार शुभम संतुष्ट नहीं हैं. उनकी चाहत आइआरएस (भारतीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 11:09 PM

शुभम की चाहत आइआरएस अधिकारी बनने की फोटो–क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में पीओ के पद पर हुआ है चयनमूलरूप से वैशाली के राजखंड के रहनेवाले हैं शुभम संवाददाता, गया इंडियन इंस्टीट्च्यूट ऑफ पर्सनल सेलेक्शन (आइबीपीएस) द्वारा आयोजित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की पीओ परीक्षा में चयनित होने से कुमार शुभम संतुष्ट नहीं हैं. उनकी चाहत आइआरएस (भारतीय राजस्व सेवा) अधिकारी बनने की है. शहर के छोटकी डेल्हा मुहल्ले में अपने माता-पिता के साथ रहनेवाले शुभम मूल रूप से राजखंड (वैशाली) के रहनेवाले हैं. शुभम ने बताया कि उनके पिता सत्येंद्र प्रसाद रेलवे में स्टेशन मास्टर व माता रश्मि वर्मा गृहिणी हैं. उनसे बड़े भाई स्टेट बैंक में अधिकारी हैं. उन्होंने बताया कि 2009 में मारवाड़ी प्लस टू स्कूल से 73.20 फीसदी अंकों के साथ मैट्रिक, 2011 में गया काॅलेज से 64.60 फीसदी अंकों के साथ आइएससी (गणित) व 2014 में इसी कॉलेज से 78 फीसदी अंकों के साथ बीएससी-आइटी पास करने के बाद माता-पिता के दबाब के कारण बैंकिंग की तैयारी के लिए जून, 2015 में बीएससी अकादमी में दाखिला लिया और आज उनका चयन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में पीओ पद के लिए हुआ है, लेकिन यह उनका अंतिम पड़ाव नहीं है. माता-पिता को खुश रखने के लिए वह पीओ की नौकरी ज्वाइन करेंगे. उनके आदर्श दिल्ली के मुख्मंत्री अरविंद केजरीवाल हैं. श्री केजरीवाल के बताये गये रास्ते पर चल कर आइआरएस अधिकारी बनने की तैयारी में अगर व्यावधान आया, तो कभी भी नौकरी से इस्तीफा दे देंगे.

Next Article

Exit mobile version