क्या नये साल में हो पायेगी शहर की बेहतर सफाई ?

क्या नये साल में हो पायेगी शहर की बेहतर सफाई ?वेलकम – 2016 सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए अब तक नहीं हुई ठोस प्लानिंगसंवाददाता, गया शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर हो, यह हर कोई चाहता है. लेकिन, मुश्किल यह है कि अभी तक यह संभव नहीं हो सका है. सफाई व्यवस्था को बेहतर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 11:25 PM

क्या नये साल में हो पायेगी शहर की बेहतर सफाई ?वेलकम – 2016 सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए अब तक नहीं हुई ठोस प्लानिंगसंवाददाता, गया शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर हो, यह हर कोई चाहता है. लेकिन, मुश्किल यह है कि अभी तक यह संभव नहीं हो सका है. सफाई व्यवस्था को बेहतर करने की अब तक कोई ठोस प्लानिंग नहीं हो पायी है. नगर निगम में संसाधन व कर्मचारियों की कमी, दोनों ने ही मुश्किलें बढ़ा रखी हैं. हालांकि, नये साल में नगर निगम व्यवस्था को बेहतर करने की कुछ प्लानिंग जरूर कर रहा है. 15 जनवरी से डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन शुरू किया जाना है. इसके लिए नगर निगम ने कई नये हॉपर भी खरीदे हैं .अन्य कई इंतजाम भी होंगे कुछ दिनों पहले ही जब नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अमृतलाल मीणा गया आये थे, तो उन्होंने साफ कर दिया था कि शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर करना है. नये साल में आउटसोर्सिग से भी सफाई भी करायी जा सकती है. इसके अलावा एनजीओ की मदद से पूरे शहर में डोर-टू-डोर कलेक्शन किया जाना है. हाल ही में क्रय समिति की बैठक में नये डस्टबीन खरीदे जाने को भी स्वीकृति दी गयी है. बड़े नालों की सफाई होगी चुनौती शहर के बड़े नालों को साफ रखना नगर निगम के लिए चुनौती होगी. बरसात से पहले बड़े नाले जाम हो जाते हैं. इस कारण पानी का बहाव रुक जाता है और बरसात का पानी नहीं निकल पाता. पानी जमने से कई इलाके तालाब बन जाते हैं. नगर निगम ने सभी बड़े नालों के जीर्णोद्धार कराने के लिए टेंडर जारी किया है. नाले के जीर्णोद्धार व मरम्मत होने के बाद सही तरीके पानी की निकासी हो सकेगी और नालाें की सफाई कराना भी आसान होगा. निगम के अधिकारियों की मानें, तो जल्द ही इस दिशा में काम शुरू होगा.

Next Article

Exit mobile version