लंबित कांडों के निबटारों के प्रति हों गंभीर : प्रभारी एसएसपी
लंबित कांडों के निबटारों के प्रति हों गंभीर : प्रभारी एसएसपीगया. प्रभारी एसएसपी सह सिटी एसपी रविरंजन कुमार ने मंगलवार को रामपुर थाने का निरीक्षण किया और थानाध्यक्ष गौरी शंकर गुप्ता व अन्य दारोगाओं को कांडों के निष्पादन को लेकर कई निर्देश दिया. सिटी एसपी ने कहा कि पुलिस अधिकारी लंबित कांडों के निष्पादन के […]
लंबित कांडों के निबटारों के प्रति हों गंभीर : प्रभारी एसएसपीगया. प्रभारी एसएसपी सह सिटी एसपी रविरंजन कुमार ने मंगलवार को रामपुर थाने का निरीक्षण किया और थानाध्यक्ष गौरी शंकर गुप्ता व अन्य दारोगाओं को कांडों के निष्पादन को लेकर कई निर्देश दिया. सिटी एसपी ने कहा कि पुलिस अधिकारी लंबित कांडों के निष्पादन के प्रति गंभीर रहें व डयूटी के प्रति चौकस भी रहे. काेताही बरतनेवाले पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान सिटी एसपी ने रामपुर थाने के सभी रजिस्टरों की भी जांच की और उन्हें अप-टू-डेट करने को कहा.