स्वामी राघवाचार्य के अधूरे कार्य होंगे पूरे : वेंकटेश प्रपन्नाचार्य
स्वामी राघवाचार्य के अधूरे कार्य होंगे पूरे : वेंकटेश प्रपन्नाचार्य गया. स्वामी राघवाचार्य के अधूरे कामों को पूरा किया जायेगा. इसके लिए अपने विचार देने की आजादी मठ व कॉलेज से जुड़े सभी पदाधिकारी व कर्मचारी स्वतंत्र हैं. ये बातें रामानुज मठ के नये मठाधीश वेंकटेश प्रपन्नाचार्य ने मंगलवार को करजरा स्थित स्वामी राघवेंद्राचार्य त्रिदंडी […]
स्वामी राघवाचार्य के अधूरे कार्य होंगे पूरे : वेंकटेश प्रपन्नाचार्य गया. स्वामी राघवाचार्य के अधूरे कामों को पूरा किया जायेगा. इसके लिए अपने विचार देने की आजादी मठ व कॉलेज से जुड़े सभी पदाधिकारी व कर्मचारी स्वतंत्र हैं. ये बातें रामानुज मठ के नये मठाधीश वेंकटेश प्रपन्नाचार्य ने मंगलवार को करजरा स्थित स्वामी राघवेंद्राचार्य त्रिदंडी आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कहीं. मठाधीश ने पदाधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर कॉलेज की स्थिति की जानकारी ली. इस मौके पर अशोक राय, बलिराम तिवारी, प्रद्युम्न सिंह, रामपुकार मिश्र, डॉ सत्येंद्र प्रसाद सिंह, डॉ प्रमेश्वर प्रसाद मिश्र, डॉ नंदकेश्वर मिश्र, डॉ शशीकांत, डॉ उमेश पांडेय, सुनील सिंह व रामवीर प्रसाद आदि मौजूद थे.