अबगिला से लापता किशोरी जंकशन से बरामद
अबगिला से लापता किशोरी जंकशन से बरामदगया/मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अबगिला मुहल्ले से लापता हुई 11 साल की किशोरी को जीआरपी ने बुधवार की शाम गया जंकशन से बरामद किया. जीआरपी थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि बरामद किशोरी को मुफस्सिल थाने को सौंप दिया गया. इससे पहले बुधवार की सुबह किशोरी की मां रेशमा […]
अबगिला से लापता किशोरी जंकशन से बरामदगया/मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अबगिला मुहल्ले से लापता हुई 11 साल की किशोरी को जीआरपी ने बुधवार की शाम गया जंकशन से बरामद किया. जीआरपी थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि बरामद किशोरी को मुफस्सिल थाने को सौंप दिया गया. इससे पहले बुधवार की सुबह किशोरी की मां रेशमा खातून ने मुफस्सिल थाने में अपनी बेटी के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. महिला ने अपने आवेदन में कहा था कि घर के पास खेल रही उसकी बेटी अचानक लापता हो गयी. इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष सोना प्रसाद ने बताया कि रेल पुलिस ने किशोरी को जंकशन से बरामद उन्हें सौंप दिया है. किशोरी के परिजनों को इसकी सूचना दी गयी है.