आरोपितों व पीड़ितों का इतिहास खंगाल रही पुलिस
गया: सोनास गांव में पांच लड़कियों की गयी नृशंस हत्या के बाद इसी गांव के रहनेवाले विपिन सिंह, नवीन सिंह व शंभु सिंह चर्चा में आ गये हैं. तीनों अलग-अलग परिवार के हैं. नवीन सिंह व शंभु सिंह इस हत्याकांड के नामजद आरोपित हैं, जबकि विपिन सिंह पीड़ित. उनकी भी दो बेटियां मरने वाली लड़कियों […]
गया: सोनास गांव में पांच लड़कियों की गयी नृशंस हत्या के बाद इसी गांव के रहनेवाले विपिन सिंह, नवीन सिंह व शंभु सिंह चर्चा में आ गये हैं. तीनों अलग-अलग परिवार के हैं. नवीन सिंह व शंभु सिंह इस हत्याकांड के नामजद आरोपित हैं, जबकि विपिन सिंह पीड़ित. उनकी भी दो बेटियां मरने वाली लड़कियों में शामिल हैं.
इस सामूहिक हत्याकांड की जांच में जुटी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन की टीम के अधिकारी इन तीनों का इतिहास खंगालने में लगे हैं. इन तीनों की हर प्रकार की गतिविधि से जुड़ी जानकारी एकत्रित की जा रही है. इन तीनों के मोबाइल के कॉल डिटेल निकाले जा रहे हैं. अक्तूबर महीने से अबतक तीनों ने किन-किन व्यक्ति से बात की. इस दौरान तीनों कहां-कहां गये. इनके कौन-कौन लोग ज्यादा करीबी या मददगार हैं.
पुलिस मुख्यालय खुद इस मामले की मॉनीटरिंग कर रहा है. इसके कारण जांच में जुटे पुलिस अधिकारी खुल कर कुछ भी बताने में परहेज कर रहे हैं. लेकिन, पुलिस पदाधिकारियों की टीम सोनास गांव में गुरुवार की सुबह से लगातार कैंप कर रही है. जानकारी के अनुसार, इस मामले का खुलासा करने के बाद ही पुलिस टीम को वहां से लौटने का निर्देश पुलिस मुख्यालय की ओर से दिया गया है. इसके कारण नीमचक बथानी के डीएसपी मोहम्मद अली अंसारी, इंस्पेक्टर विशेश्वर राम, खिजरसराय थानाध्यक्ष क्यामुद्दीन अंसारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी सोनास गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में अस्थायी कैंप बनाये हैं.
एक पुलिस पदाधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि पुलिस का काम है हर बिंदु पर जांच करना. इस हत्याकांड में शक के दायरे में विपिन, नवीन व शंभु सिंह तीनों हैं. गुरुवार को जांच के दौरान नवीन सिंह के भाई आनंद सिंह को हिरासत में लिया गया है. उसने विपिन सिंह व उनके अन्य भाइयों पर ही आरोप लगाया है. आनंद का यह बयान पुलिस को उलझन में डाल दिया है. लेकिन, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच करने में लगी है. इतना तो तय है कि इस घटना को अंजाम देने से पहले बनायी गयी है. योजना बनाने में शामिल लोगों ने ही लड़कियों को गोली मारी है.