दूसरे गांव में लगाते हैं वाहन

दूसरे गांव में लगाते हैं वाहनफोटो-पलुहारा पंचायत के लकड़ाही गांव में पक्की सड़क नहींअधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि, किसी को नहीं है फ्रिकप्रतिनिधि, गुरुआपलुहारा पंचायत के लकड़ाही गांव में अब तक एक पक्की सड़क नहीं है. सड़क नहीं होने के कारण गांव के लोग विकास से कोसों दूर हैं. लोग अपने छोटे-बड़े वाहन बगल के गांवों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 12:05 AM

दूसरे गांव में लगाते हैं वाहनफोटो-पलुहारा पंचायत के लकड़ाही गांव में पक्की सड़क नहींअधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि, किसी को नहीं है फ्रिकप्रतिनिधि, गुरुआपलुहारा पंचायत के लकड़ाही गांव में अब तक एक पक्की सड़क नहीं है. सड़क नहीं होने के कारण गांव के लोग विकास से कोसों दूर हैं. लोग अपने छोटे-बड़े वाहन बगल के गांवों में रखते है. बरसात के दिनों में इस गांव के लोगों की मुसीबतें और बढ़ जाती हैं. रात में बीमार व्यक्ति को अस्पताल ले जाना किसी युद्ध लड़ने से कम नहीं है. ऐसे में कई मरीजों की रास्ते में ही मौत हो जाती है. ग्रामीण देवनंदन यादव ने बताया कि सड़क के लिए सैकड़ों बार स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधि से लेकर विधायक व सांसद तक के दरवाजे खटखटाये गये, परंतु उनकी कानों तक लकडाही के लोगों की आवाज नहीं पहुंचती है. वहीं, गांव की समस्याओं की तरफ प्रखंड से लेकर जिले तक के पदाधिकारियों का भी ध्यान नहीं है. \\\\B

Next Article

Exit mobile version