22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोह से चोरी की गयी मूर्ति आंती में बरामद

गोह से चोरी की गयी मूर्ति आंती में बरामद इस खबर के साथ औरंगाबाद की भी खबर रहेगी फोटो-कोंच. आंती थाना क्षेत्र के सिमरहुआ गांव के बधार में गोह से चोरी गयी मां सिंहासिनी की मूर्ति बरामद की गयी है. मूर्ति तीन फुट ऊंची है. जानकारी के अनुसार, पिछले साल में औरंगाबाद जिले के गोह […]

गोह से चोरी की गयी मूर्ति आंती में बरामद इस खबर के साथ औरंगाबाद की भी खबर रहेगी फोटो-कोंच. आंती थाना क्षेत्र के सिमरहुआ गांव के बधार में गोह से चोरी गयी मां सिंहासिनी की मूर्ति बरामद की गयी है. मूर्ति तीन फुट ऊंची है. जानकारी के अनुसार, पिछले साल में औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव के पास स्थित महरीधाम से मां सिंहासिनी की मूर्ति की चोरी हो गयी थी. सिमरहुआ गांव के लोगों ने बताया कि तस्कर बोलेरो से मां की मूर्ति ले जा रहे थे. विरोध करने पर तस्कर गांव के बधार में मूर्ति फेंक कर फरार हो गये. इसके बाद गांववालों ने आंती थाने को सूचना दी. थानाध्यक्ष रजनीश प्रकाश पांडेय ने बताया की गोह थाने में मूर्ति की चोरी का मामला दर्ज है. युवक को गोली मार कर किया घायल फोटो-प्रतिनिधि, कोंचकोंच थाना क्षेत्र के डिहुरी गांव में आपसी लड़ाई में विकास कुमार नामक युवक को गोली मार कर घायल कर दिया गया. फायरिंग की आवाज सुन कर जुटे गांववालों ने घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कोंच लाया गया, जहां से मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया गया.जानकारी के अनुसार, डिहुरी गांव के रहनेवाले चंद्रदेव पासवान का बेटा विकास कुमार शाम करीब साढ़े सात बजे गेहूं पटवन के लिए खेत में गया. इस दौरान विकास कुमार से गांव के ही चंद्रदेव यादव का बेटा संजय यादव गाली-गलौज करने लगा. मना करने पर संजय यादव ने अपनी कमर से पिस्टल निकाल कर विकास कुमार पर गोली चला दी. गोली लगने से विकास कुमार घायल हो गया. शिविर में 10 हजार की राजस्व वसूलीकोंच. कराई मध्य विद्यालय में गुरुवार को राजस्व शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 10,020 रुपये की राजस्व वसूली की गयी. इस दौरान दाखिल खारिज के 10 और एलपीसी के भी 10 आवेदन जमा लिये गये. शिविर में सीओ मोतीलाल पासवान व सीआइ द्वारिका प्रसाद आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें