7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संतोष झा के करीबी रामस्वरूप को खोज रही पुलिस

संतोष झा के करीबी रामस्वरूप को खोज रही पुलिसपिछले साल गया सेंट्रल जेल में छापेमारी के दौरान संतोष झा के वार्ड से मिला था एक कागज कागज पर लिखा था किसी रामस्वरुप यादव का नाम व एक मोबाइल नंबर भीएयरटेल कंपनी का सिम कार्ड भी हुआ था बरामद रोशन कुमार, गयापिछले दिनों दरभंगा में दो […]

संतोष झा के करीबी रामस्वरूप को खोज रही पुलिसपिछले साल गया सेंट्रल जेल में छापेमारी के दौरान संतोष झा के वार्ड से मिला था एक कागज कागज पर लिखा था किसी रामस्वरुप यादव का नाम व एक मोबाइल नंबर भीएयरटेल कंपनी का सिम कार्ड भी हुआ था बरामद रोशन कुमार, गयापिछले दिनों दरभंगा में दो इंजीनियरों की हत्या के बाद सुर्खियों में आये संतोष झा की गतिविधियों को लेकर इन दिनों पुलिस महकमे में गहमागहमी है. शिवहर जिले के पुरनहिया थाने के दोस्तियां के रहनेवाले संतोष झा से जुड़ीं सभी फाइलों को वरीय अधिकारियों ने खंगालना शुरू कर दिया है. फाइलों की जांच में पुलिस अधिकारियों को पता चला है कि पिछले साल आठ जनवरी की रात गया सेंट्रल जेल में हुई छापेमारी के दौरान अंडा सेल (वार्ड संख्या-22/ए) में बंद संतोष झा से एयरटेल कंपनी का एक मोबाइल सिम कार्ड (मोबाइल नंबर-9546128096) कार्ड बरामद किया गया था. साथ ही, कागज का एक टुकड़ा भी बरामद हुआ था, जिस पर रामस्वरूप यादव, गंगटी व मोबाइल नंबर- 9939230025 लिखा था. छापेमारी तत्कालीन डीएम संजय कुमार अग्रवाल के आदेश पर डीसीएलआर कृत्यानंद रंजन, सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह व डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सतीश कुमार सहित आठ थानाध्यक्षों द्वारा की गयी थी. संतोष झा के वार्ड से मिले अापत्तिजनक सामान को लेकर रामपुर थाने में धारा 414 व 188 और जेल अधिनियम-52 के तहत प्राथमिक दर्ज करायी गयी थी. इस कांड की जांच की जिम्मेवारी सब इंस्पेक्टर सुमंत कुमार को सौंपी गयी थी. इस मामले में तत्कालीन सिटी एसपी राकेश कुमार ने 20 मार्च, 2015 को संतोष झा के विरुद्ध कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल करने का निर्देश दिया था. सब इंस्पेक्टर ने संतोष झा के विरुद्ध 31 मार्च, 2015 को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी. हालांकि, सिटी एसपी ने दोनों मोबाइल नंबरों की जांच नहीं करायी. जांच में पुलिस ने दिखायी लापरवाहीसंतोष झा के विरुद्ध दर्ज कांड की जांच को पुलिस पदाधिकारियों ने काफी हल्के से लिया. जांच अधिकारियों ने यह पता लगाने की कोशिश नहीं की थी कि गंगटी के रहनेवाला रामस्वरूप यादव कौन है और उसके मोबाइल नंबर-9939230025 पर संतोष झा ने कब-कब बात की. रामस्वरूप यादव से संतोष झा के क्या संबंध हैं. संतोष झा के वार्ड से बरामद सिम कार्ड किस नाम से खरीदा गया था. इस मोबाइल नंबर से संतोष झा ने किन-किन लोगों से बात की. जेल के अंडा सेल में बंद संतोष झा के पास सिम कार्ड कहां से आया. जेल के किस अधिकारी व सिपाही की मदद से उसके पास सिम कार्ड पहुंचाया गया. अगर, उससे मिले सिम कार्ड की जांच होती, तो इसका भी खुलासा हो जाता कि बातचीत करने के लिए संतोष झा द्वारा किन-किन लोगों के मोबाइल फोन का प्रयाेग किया गया. कहीं ये लोग जेल के अधिकारी या कर्मचारी तो नहीं हैं. लेकिन, उपरोक्त किसी भी बिंदु पर जांच नहीं की गयी. अब बड़ा मामला आया, तो हो रही जांच पुलिस सूत्र बताते हैं कि दो इंजीनियरों की हत्या की जांच में जुटे दरभंगा एसएसपी अजीत कुमार सत्यार्थी ने गया के अधिकारियों के संतोष झा से संबंधित रेकॉर्ड की मांग की है. इसके बाद संतोष झा से संबंधित फाइल को जेल अधीक्षक राजीव कुमार झा खंगालने लगे हैं. यह पता लगाया जा रहा है कि संतोष झा का करीबी रामस्वरुप यादव कौन है. वहीं, दरभंगा पुलिस ने जेल में संतोष के वार्ड से बरामद मोबाइल नंबर व सिमकार्ड की जांच शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें