बोधगया में बेलगाम गाड़ियों पर कार्रवाई शुरू
बोधगया में बेलगाम गाड़ियों पर कार्रवाई शुरू फोटो- बोधगया 06- बाइक सवार को चेतावनी देते डीआइजी रत्न संजय व बोधगया इंस्पेक्टर नरेश कुमार.बोधगया 07- चालान काट कर जुर्माना वसूलते यातायात थानाध्यक्ष डीआइजी ने खुद ही संभाली विशेष वाहन चेकिंग की कमानबगैर हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग व बेवजह हॉर्न बजानेवाले 50 लोगों का कटा चालानसिपाहियों, बौद्ध भिक्षुओं, […]
बोधगया में बेलगाम गाड़ियों पर कार्रवाई शुरू फोटो- बोधगया 06- बाइक सवार को चेतावनी देते डीआइजी रत्न संजय व बोधगया इंस्पेक्टर नरेश कुमार.बोधगया 07- चालान काट कर जुर्माना वसूलते यातायात थानाध्यक्ष डीआइजी ने खुद ही संभाली विशेष वाहन चेकिंग की कमानबगैर हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग व बेवजह हॉर्न बजानेवाले 50 लोगों का कटा चालानसिपाहियों, बौद्ध भिक्षुओं, स्कूली व टूरिस्ट बसों के अलावा अन्य लोगों को भी भरना पड़ा जुर्माना संवाददाता, बोधगया बोधगया में बेलगाम गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गयी है. गुरुवार को बोधगया मंदिर क्षेत्र में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. ट्रिपल लोडिंग, बगैर हेलमेट बाइक चलानेवालों व नो हॉर्न जोन में हॉर्न बजानेवाले करीब 50 लोगों को पकड़ कर डीटीओ कार्यालय के कर्मचारियों व बोधगया यातायात थाने की पुलिस द्वारा चालान काटा गया. इनमें सीआरपीएफ जवान, ट्रैफिक पुलिस के जवान, बौद्ध भिक्षु, मगध विश्वविद्यालय की छात्राएं, स्कूली व टूरिस्ट बसें के अलावा आम लोग भी शामिल थे. चालान के जरिये करीब 30 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. इस अभियान की कमान स्वयं डीआइजी रत्न संजय संभाले हुए थे. गुरुवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे डीआइजी ने बोधगया व यातायात थानों की पुलिस के साथ जयप्रकाश उद्यान के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की. इस दौरान अनावश्यक रूप से हॉर्न बजाने वाले, ट्रिपल लोडिंग व बगैर हेलमेट के बाइक चलानेवालों समेत कुल 50 लोगों को पकड़ कर चालान काटा गया और आगे से ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी गयी. डीआइजी ने कई बस चालकों व बाइक सवारों को उनके कान के समीप हॉर्न बजवा कर यह समझाने का प्रयास किया कि हॉर्न की तेज आवाज से उनके कान व दिमाग पर बुरा असर पड़ता है. बोधगया यातायात थाना के इंचार्ज संजय कुमार ने बताया कि जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा व ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर कार्रवाई की जायेगी. इस अभियान में बोधगया थाने के इंस्पेक्टर नरेया कुमार भी शामिल थे. खराब हो रही छवि, बढ़ रही परेशानीडीआइजी ने बताया कि महाबोधि मंदिर का दर्शन-पूजन करने देश-विदेश से लोग आते हैं. उन्हें शांति के बीच यहां समय बिताना अच्छा लगता है. ऐसे में अनावश्यक रूप से तेज हॉर्न बजाने से उन्हें कहीं न कहीं मानसिक पीड़ा जरूरी होती होगी. तेज हॉर्न के कारण वे होटलों से बाहर निकल कर बोधगया का भ्रमण करने से भी कतराते हैं. इससे बोधगया की छवि खराब हो रही है व लोगों की परेशानी भी बढ़ रही है. उन्होंने यह भी कहा कि हेलमेट के साथ बाइक चलाना खुद की सुरक्षा से जुड़ा है व ट्रिपल लोडिंग से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है. इस कारण कानून के हिसाब से खासकर बोधगया जैसे अंतरराष्ट्रीय स्थल पर इसका अनुपालन जरूरी है. डीआइजी ने बाइक के आगे पीछे नंबर प्लेट लगाने व वाहनों में तेज म्यूजिक नहीं बजाने का निर्देश दिया. डीआइजी ने बताया कि बोधगया में प्रवेश करनेवाले रास्तों पर भी होर्डिंग्स लगा कर लोगाें को यातायात से जुड़ी नये नियमों की जानकारी दी जायेगी. साथ ही, पुलिस-प्रशासन द्वारा व्यक्तिगत तौर पर भी लोगों को समझाया जायेगा.