profilePicture

पंचायत चुनाव : मतदान केंद्रों के नर्धिारण के लिए स्थल जांच 13 को

पंचायत चुनाव : मतदान केंद्रों के निर्धारण के लिए स्थल जांच 13 काेडीएम ने वरीय अधिकारियों को बीडीआे से समन्वय बनाकर समीक्षा करने का दिया आदेश कहा-जांच के बाद शाम में उपलब्ध करानी होगी रिपोर्ट 27 जनवरी तक मतदान केंद्राें की सूची के प्रारूप का करना है प्रकाशन मुख्य संवाददाता, गया पंचायत आम चुनाव 2016 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 11:52 PM

पंचायत चुनाव : मतदान केंद्रों के निर्धारण के लिए स्थल जांच 13 काेडीएम ने वरीय अधिकारियों को बीडीआे से समन्वय बनाकर समीक्षा करने का दिया आदेश कहा-जांच के बाद शाम में उपलब्ध करानी होगी रिपोर्ट 27 जनवरी तक मतदान केंद्राें की सूची के प्रारूप का करना है प्रकाशन मुख्य संवाददाता, गया पंचायत आम चुनाव 2016 के लिए मतदान केंद्रों का निर्धारण करना है. इसके लिए 13 जनवरी को प्रखंड मुख्यालयाें में जाकर बीडीआे से समन्वय बनाकर समीक्षा करने का आदेश डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुमार रवि ने सभी वरीय पदाधिकारियाें काे दिया है. उन्हाेंने कहा है कि 27 जनवरी तक मतदान केंद्राें की सूची के प्रारूप का प्रकाशन करना है. इससे पहले स्थल की जांच व बूथाें का मिलान आवश्यक है. उन्हाेंने यह भी निर्देश दिया है कि प्रखंडाें में 13 जनवरी काे समीक्षा व जांच कर उसी दिन शाम काे उन्हें रिपाेर्ट भी उपलब्ध करायें. श्री रवि ने मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन से पहले दावा आपत्ति की भी समीक्षा करने व हर राेज चार बजे तक जिला पंचायत राज कार्यालय काे इसकी रिपाेर्ट करने का निर्देश दिया है. उधर, डीएम ने हर एक मतदान केंद्र पर एक बड़ा व दाे मध्यम आकार के मतपेटिका का उपयाेग किये जाने का निर्देश दिया है. बीडीआे काे दिये निर्देश में कहा है कि अपने -अपने प्रखंडाें में उपलब्ध मतपेटिकाआें का भाैतिक सत्यापन कर आवश्यकता व उपलब्धता से संबंधित रिपाेर्ट पत्र प्राप्ति के दाे दिनाें के अंदर जिला पंचायत राज कार्यालय काे उपलब्ध करायें. उन्हाेंने यह भी कहा है कि यह भी आकलन करें कि बड़ी व मध्यम मतपेटिकाआें में अधिकतम कितने मत पत्र डाले जा सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version