एमयू ने जारी किया एग्जामिनेशन कैलेंडर
बोधगया : मगध विश्वविद्यालय (एमयू) प्रशासन ने गुरुवार को सत्र 2015-16 के लिए एग्जामिनेशन कैलेंडर जारी कर दिया है. इसकी स्वीकृति गुरुवार को ही एमयू की परीक्षा समिति की बैठक में दी गयी. कुलपति प्रो एम इश्तियाक की अध्यक्षता में हुई बैठक में परीक्षा नियंत्रक डॉ इसराइल खां द्वारा पेश किये गये एक्जामिनेशन कैलेंडर को […]
बोधगया : मगध विश्वविद्यालय (एमयू) प्रशासन ने गुरुवार को सत्र 2015-16 के लिए एग्जामिनेशन कैलेंडर जारी कर दिया है. इसकी स्वीकृति गुरुवार को ही एमयू की परीक्षा समिति की बैठक में दी गयी.
कुलपति प्रो एम इश्तियाक की अध्यक्षता में हुई बैठक में परीक्षा नियंत्रक डॉ इसराइल खां द्वारा पेश किये गये एक्जामिनेशन कैलेंडर को स्वीकृति दी गयी व इसके अनुपालन के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई गयी. एमयू के पीआरओ डॉ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि चालू सत्र में पीजी प्रथम सेमेस्टर 2015-17 व पीजी तृतीय सेमेस्टर 2014-16 की परीक्षा फरवरी 2016 में व परीक्षा परिणाम का प्रकाशन मार्च में किया जायेगा. इसी तरह पीजी द्वितीय सेमेस्टर 2015-17 व चतुर्थ सेमेस्टर 2014-16 की परीक्षा मई 2016 में और परिणाम की घोषणा जून में की जायेगी.
एक्जामिनेशन कैलेंडर के मुताबिक एलएलबी पार्ट वन, टू व थ्री सत्र 2015-16 (त्रिवर्षीय) और एलएलबी पार्ट वन, टू, थ्री, फोर व फाइव सत्र 2015-16 (पांच वर्षीय) कोर्स की परीक्षा मई 2016 में व परिणाम जून में प्रकाशित होगा.
स्नातक स्तर के कोर्स के लिए यथा कला, विज्ञान व वाणिज्य पार्ट वन सत्र 2016 की परीक्षा मई में व परिणाम जून में प्रकाशित होगा. स्नातक पार्ट टू की परीक्षा अप्रैल 2016 में व रिजल्ट जून में. स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा मार्च 2016 में और रिजल्ट मई 2016 में प्रकाशित होगा.
बीटेक पार्ट वन, टू, थ्री व फोर्थ सत्र 2016 की परीक्षा मई 2016 में व रिजल्ट जून में प्रकाशित होगा.बीएड व एमएड (रेगुलर) सत्र 2015-17 की परीक्षा जून 2016 में व रिजल्ट जुलाई 2016 में प्रकाशित होगा. इसी तरह बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन सत्र 2016 व बी-फॉर्मा व एम-फॉर्मा सत्र 2015 की परीक्षा जून 2016 में ली जायेगी, जबकि इसका रिजल्ट जुलाई 2016 में प्रकाशित होगा. वोकेशनल कोर्स पार्ट वन एंड टू सत्र 2016 (बीबीएम, बीसीए, बायोटेक आदि) की परीक्षा मई 2016 में व रिजल्ट का प्रकाशन जून 2016 में किया जायेगा. वोकेशनल पार्ट टू सत्र 2016 (बीबीएम, बीसीए, बायोटेक आदि) की परीक्षा अप्रैल 2016 में व रिजल्ट मई 2016 में प्रकाशित होगा.
वोकेशनल कोर्स एमबीए फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2015-17 व एमबीए थर्ड सेमेस्टर सत्र 2014-16, एमसीए फर्स्ट सेमेस्टर 2015-18, एमसीए थर्ड सेमेस्टर 2014-17 व एमसीए फिफ्थ सेमेस्टर 2013-16, बीपीटी फर्स्ट सेमेस्टर, बीपीटी थर्ड सेमेस्टर, बीलिब्स (डिस्टेंस मोड) की परीक्षा जनवरी 2016 में व रिजल्ट का प्रकाशन फरवरी में किया जायेगा. साथ ही बीपीटी सेकेंड सेमस्टर व फोर्थ सेमेस्टर , बीलिब्स (रेगुलर एंड डिस्टेंस) व सभी डिस्टेंस मोड कोर्सों की परीक्षा जून 2016 में व रिजल्ट का प्रकाशन जुलाई 2016 में किया जायेगा. हालांकि परीक्षा नियंत्रक ने यह भी कहा है कि कॉलेजों में हड़ताल, चुनाव कार्य, मैट्रिक व इंटर की परीक्षा को लेकर उपरोक्त तिथियों में बदलाव भी किया जा सकता है.परीक्षा समिति की बैठक में कुलपति के अलावा सभी संकायाध्यक्ष, परीक्षा नियंत्रक, डीएसडब्ल्यू, कुलसचिव व पीआरओ शामिल थे.