नवोदय वद्यिालय चयन परीक्षा आठ केंद्रों पर आज

नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा आठ केंद्रों पर आजसबसे ज्यादा बाराचट्टी प्रखंड के 476 व सबसे कम बोधगया के 42 बच्चे परीक्षा में होंगे शामिलसंवाददाता, गयाजिले के दोनों नवोदय विद्यालयों में नामांकन के लिए चयन प्रतियोगिता परीक्षा शनिवार को होगी. परीक्षा के लिए पंजीकृत 3,881 छात्र-छात्राओं के लिए आठ परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. नवोदय विद्यालय, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 11:05 PM

नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा आठ केंद्रों पर आजसबसे ज्यादा बाराचट्टी प्रखंड के 476 व सबसे कम बोधगया के 42 बच्चे परीक्षा में होंगे शामिलसंवाददाता, गयाजिले के दोनों नवोदय विद्यालयों में नामांकन के लिए चयन प्रतियोगिता परीक्षा शनिवार को होगी. परीक्षा के लिए पंजीकृत 3,881 छात्र-छात्राओं के लिए आठ परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. नवोदय विद्यालय, शेरघाटी में स्वीकृत मात्र 40 सीटों के लिए 2,172 व नवोदय विद्यालय, जेठियन में स्वीकृत 80 सीटों के लिए 1,709 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है. यानी, जेठियन के लिए 21 में से एक बच्चा व शेरघाटी के लिए 54 में से एक बच्चे का चयन हो सकेगा. सबसे ज्यादा बाराचट्टी प्रखंड के 476 व सबसे कम बोधगया के 42 बच्चे परीक्षा में होंगे शामिल.जिला शिक्षा पदाधिकारी ठाकुर मनोरंजन प्रसाद ने बताया कि नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2016 के लिए आठ परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा शनिवार को सुबह 11 बजे से डेढ़ बजे तक होगी. परीक्षा में 3,881 बच्चे शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि नवोदय विद्यालय, जेठियन में स्वीकृत 80 सीटों के लिए 1,709 बच्चों ने पंजीकरण करा रखा है. इनके लिए चार परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इनमें हादी हाशमी प्लस टू स्कूल परीक्षा केंद्र पर अतरी प्रखंड के 187, बोधगया के 42 व खिजरसराय के 118 बच्चे शामिल होंगे. इसी प्रकार महावीर इंटर स्कूल केंद्र में बेलागंज के 84, मोहड़ा के 62 व वजीरगंज के 261 बच्चे, महावीर मिडिल स्कूल केंद्र पर फतेहपुर के 176, मानपुर के 186 व टनकुप्पा के 76 बच्चे व हरिदास इंटर स्कूल केंद्र पर नीमचकबथानी के 170, नगर निगम के 122 व नगर प्रखंड के 125 बच्चे परीक्षा दे सकेंगे. उन्होंने बताया कि नवोदय विद्यालय, शेरघाटी में हर साल मात्र 40 बच्चों का दाखिला लिया जाता है. इसके लिए इस बार 2,172 बच्चों ने पंजीयन कराया है. इनके लिए बनाये गये चार परीक्षा केंद्रों में प्लस टू जिला स्कूल परीक्षा केंद्र पर बाराचट्टी प्रखंड के 476, इमामगंज के 60 व परैया के 52 बच्चे, टी मॉडल इंटर स्कूल केंद्र पर आमस के 233, बांकेबाजार के 221 व गुरारु के 71 बच्चे, अनुग्रह कन्या प्लस टू स्कूल केंद्र पर डोभी के 233, डुमरिया के 109 व गुरुआ के 196 बच्चे व काशमी हाइस्कूल परीक्षा केंद्र पर कोंच के 71, मोहनपुर के 143, शेरघाटी के 177 व टिकारी के 130 बच्चे परीक्षा दे सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version