मध्य बिहार ग्रामीण बैंक का क्रेडिट कैंप 28 को

मध्य बिहार ग्रामीण बैंक का क्रेडिट कैंप 28 को संवाददाता, गया मध्य बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा स्थानीय रेडक्राॅस भवन में आगामी 28 जनवरी को क्रेडिट कैंप लगाया जायेगा. बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश पांडेय ने बताया कि आम लोगों को बेहतर बैंकिंग सुविधा मुहैया कराने के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. बैंक द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 11:21 PM

मध्य बिहार ग्रामीण बैंक का क्रेडिट कैंप 28 को संवाददाता, गया मध्य बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा स्थानीय रेडक्राॅस भवन में आगामी 28 जनवरी को क्रेडिट कैंप लगाया जायेगा. बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश पांडेय ने बताया कि आम लोगों को बेहतर बैंकिंग सुविधा मुहैया कराने के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. बैंक द्वारा जनवितरण प्रणाली दुकानदारों को प्रति दुकानदार 50 हजार से एक लाख तक कैश क्रेडिट उपलब्ध कराने का फैसला लिया गया है. इसमें दो हजार दुकानदारों को शामिल किया जायेगा. उन्होंने कहा कि 28 जनवरी को क्रेडिट कैंप लगा कर करीब छह हजार स्वयं सहायता समूहों को ऋण की प्रथम किस्त के तौर पर डेढ़ लाख रुपये व द्वितीय किस्त के रूप में ढाई लाख रुपये दिया जायेगा. श्री पांडेय ने बताया कि डेयरी व्यवसाय के तहत ऋण के रूप में व्यवसायी को एक लाख की दो गायें दी जायेंगी. इस ऋण योजना के तहत मेला व डॉक्टर खर्च बैंक वहन करेंगी. श्री पांडेय ने बताया कि बैंक की गया जिले में 91 शाखाएं व 205 ग्राहक सेवा केंद्र हैं. बैंक तत्काल में 1600 करोड़ का व्यवसाय कर रही है. बैंक की तरफ से जरूरतमंदों को 461 करोड़ रुपये ऋण मुहैया कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version