स्कूल के पूर्व सचिव के निधन पर जताया शोक
स्कूल के पूर्व सचिव के निधन पर जताया शोक गया. डॉ जगन्नाथ मिश्र महाविद्यालय, मऊ की पूर्व सचिव शकुंतला देवी के निधन पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ ब्रजराज मिश्र ने शोक व्यक्त किया है. उपप्राचार्य वंदना कुमारी ने भी दु:ख जताया है. उल्लेखनीय है कि पूर्व सचिव का सात जनवरी को पटना में निधन हो […]
स्कूल के पूर्व सचिव के निधन पर जताया शोक गया. डॉ जगन्नाथ मिश्र महाविद्यालय, मऊ की पूर्व सचिव शकुंतला देवी के निधन पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ ब्रजराज मिश्र ने शोक व्यक्त किया है. उपप्राचार्य वंदना कुमारी ने भी दु:ख जताया है. उल्लेखनीय है कि पूर्व सचिव का सात जनवरी को पटना में निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार थीं. प्रो संजय प्रसाद, प्रो प्रभा कुमारी, प्रो अशोक कुमारी, प्रो शिव दयाल वैध, प्रो सिद्धनाथ प्रसाद सिंह, प्रो अबुल कलाम, काशीनाथ सिंह, नवीन कुमार मिश्र, अनिल यादव, बसारत हुसैन व कर्मचारियों ने भी दु:ख व्यक्त किया है.