इंटरसिटी एक्सप्रेस की महिला बोगी से पांच पकड़ाये
इंटरसिटी एक्सप्रेस की महिला बोगी से पांच पकड़ायेगया. प्लेटफॉर्म नंबर एक पर खड़ी धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस की महिला व विकलांग बोगियों में आरपीएफ ने शुक्रवार की सुबह छापेमारी की और पांच पुरुष यात्रियों को पकड़ा. आरपीएफ सब इंस्पेक्टर कन्हैया लाल सिंह ने बताया कि पकड़े गये सभी लोगों पर रेल एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज […]
इंटरसिटी एक्सप्रेस की महिला बोगी से पांच पकड़ायेगया. प्लेटफॉर्म नंबर एक पर खड़ी धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस की महिला व विकलांग बोगियों में आरपीएफ ने शुक्रवार की सुबह छापेमारी की और पांच पुरुष यात्रियों को पकड़ा. आरपीएफ सब इंस्पेक्टर कन्हैया लाल सिंह ने बताया कि पकड़े गये सभी लोगों पर रेल एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर 2500 रुपये का जुर्माना वसूला गया. छापेमारी टीम में आरपीएफ सब इंस्पेक्टर चंदन पासवान, अरुण सिंह व गुड़िया कुमारी समेत कई जवान भी शामिल थे.गया-पटना पैसेंजर से अवैध वेंडर गिरफ्तारगया. आरपीएफ की टीम ने शुक्रवार को गया-पटना मेमो पैसेजर ट्रेन में छापेमारी कर अवैध रूप से खाने-पीने का समान बेचते एक वेंडर को गिरफ्तार किया. इस दौरान कई वेंडर भागने में सफल रहे. गिरफ्तार वेंडर के विरुद्ध रेल एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर रेल कोर्ट में पेश किया गया. मजिस्ट्रेट ने वेंडर पर दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया. जुर्माना भरने पर वेंडर को रिहा कर दिया गया. जंकशन से बिना टिकट 10 लोग पकड़ायेगया. आरपीएफ की टीम ने शुक्रवार को वाणिज्य विभाग के सहयोग से गया जंकशन पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया. आरपीएफ सब इंस्पेक्टर कन्हैया लाल सिंह ने बताया कि मुगलसराय-डेहरी-गया पैसेंजर, वाराणसी-आसनसोल पैसेंजर, पटना-गया मेमो पैसेंजर सहित अन्य एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों से उतरनेवाले रेल यात्रियों के टिकटों की जांच की गयी. इस दौरान 10 यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा गया. टीटीइ द्वारा पकड़े गये लोगों के टिकट बनवा कर करीब 2700 रुपये का जुर्माना वसूला गया.