24 जमीन मालिकों को मिले 23.12 लाख रुपये

24 जमीन मालिकाें काे मिले 23.12 लाख रुपये डीएफसीसी के लिए अधिग्रहित भूमि के लिए दिया गया मुआवजागया. डीएफसीसी (डेडीकेटेड फ्रंट काेरिडाेर कॉरपाेरेशन) मालवाहक रेल लाइन परियाेजना के लिए अधिग्रहित जमीन के मालिकाें काे मुआवजा देने के लिए शुक्रवार काे शिविर लगाया गया. टनकुप्पा, वाराजैपुर, दर्जियाचक, डीवर, रुकुनपुर, रयाेई, शाहपाेखर व धनेता के 24 जमीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 11:37 PM

24 जमीन मालिकाें काे मिले 23.12 लाख रुपये डीएफसीसी के लिए अधिग्रहित भूमि के लिए दिया गया मुआवजागया. डीएफसीसी (डेडीकेटेड फ्रंट काेरिडाेर कॉरपाेरेशन) मालवाहक रेल लाइन परियाेजना के लिए अधिग्रहित जमीन के मालिकाें काे मुआवजा देने के लिए शुक्रवार काे शिविर लगाया गया. टनकुप्पा, वाराजैपुर, दर्जियाचक, डीवर, रुकुनपुर, रयाेई, शाहपाेखर व धनेता के 24 जमीन मालिकाें (रैयताें) के बीच 23,12,333 रुपये का मुआवजा दिया गया. कैंप में अपर समाहर्ता वैजुद्दीन अंसारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विनय कुमार, अपर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सह सदर डीसीएलआर कृत्यानंद रंजन, प्रभारी परियाेजना प्रबंधक अरविंद कुमार व उपपरियाेजना प्रबंधक (वित्त) एसपी चाैधरी आदि भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version