profilePicture

पंचायतों का होगा विकास, मिलेंगे 70 लाख

पंचायतों का होगा विकास, मिलेंगे 70 लाख नली, शौचालय, पार्क, खेल मैदान व स्ट्रीट लाइट होंगे दुरुस्त फतेहपुर. मनरेगा भवन के समागार में बीडीओ चंद्रमा राम ने आगंनबाड़ी सेविकाओं, जीविकाकर्मियों, विकासमित्रों व रोजगारसेवकों के साथ बैठक की. संचालन मनरेगा पीओ निर्भय कुमार ने किया. पीओ ने जानकारी दी कि पंचायतों को विकास के लिए 70 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 10:58 PM

पंचायतों का होगा विकास, मिलेंगे 70 लाख नली, शौचालय, पार्क, खेल मैदान व स्ट्रीट लाइट होंगे दुरुस्त फतेहपुर. मनरेगा भवन के समागार में बीडीओ चंद्रमा राम ने आगंनबाड़ी सेविकाओं, जीविकाकर्मियों, विकासमित्रों व रोजगारसेवकों के साथ बैठक की. संचालन मनरेगा पीओ निर्भय कुमार ने किया. पीओ ने जानकारी दी कि पंचायतों को विकास के लिए 70 लाख रुपये मिलेगा. इससे सरकार के सात निश्चयों के तहत हर वार्ड में नली-गली का विकास, पंचायतों में पानी की व्यवस्था, सड़क किनारे स्ट्रीट लाइट, शौचालय, पार्क, खेल मैदान व अन्य विकास कार्य किये जायेंगे. कार्ययोजना का प्रारूप तैयार करने के लिए वार्डस्तर पर खाका तैयार किया जायेगा. इसके लिए आठ सदस्यीय एक टीम बनायी जायेगी. इसमें जीविकाकर्मी, रोजगारसेवक, तकनीक सहायक, ग्रामीण आवास सहायक, कृषि सलाहकार, विकासमित्र व आगंनबाड़ी सेविका को शामिल किया जायेगा. टीम पंचायत स्तर पर योजना बनायेगी. इसे अनुमोदन के लिए जिले में भेजा जायेगा.सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया गया कि जल्द ही इस पर काम करना चालू कर दें. 30 दिनों में इस योजना का खाका तैयार करना है. बीडीओ चंद्रमा राम ने ग्राम पंचायत विकास योजना की प्रासंगिकता के बारे में बताया कि 14वें वित आयोग की अनुशंसा के आलोक में पंचायती राज निकायों के अंतर्गत ग्राम पंचयातों को बुनियादी सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए अनुदान की राशि सीधे ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version