मगध सुपर-30 की परीक्षा सात फरवरी को

मगध सुपर-30 की परीक्षा सात फरवरी को गया. पूर्व डीजीपी अभयानंद के निर्देशन में आइआइटी व एनआइटी की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करानेवाले नि:शुल्क शिक्षण संस्थान (आवासीय) मगध सुपर-30 के फाउंडेशन बैच की परीक्षा सात फरवरी को होगी. संयोजिका गीता कुमारी ने बताया कि मगध सुपर 30 की फाउंडेशन बैच की परीक्षा में शामिल होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 10:58 PM

मगध सुपर-30 की परीक्षा सात फरवरी को गया. पूर्व डीजीपी अभयानंद के निर्देशन में आइआइटी व एनआइटी की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करानेवाले नि:शुल्क शिक्षण संस्थान (आवासीय) मगध सुपर-30 के फाउंडेशन बैच की परीक्षा सात फरवरी को होगी. संयोजिका गीता कुमारी ने बताया कि मगध सुपर 30 की फाउंडेशन बैच की परीक्षा में शामिल होने वाले इच्छुक अभ्यार्थी गया शहर के दुर्गाबाड़ी स्थित मगध सुपर 30, बिसार तालाब के पास स्थित प्रमोद मैथेमेटिक्स, गया कॉलेज एकता द्वार के पास स्थित दीपक पुस्तक भंडार, आंबेडकर मार्केट स्थित न्यू पुस्तक सदन, शेरघाटी बस स्टैंड स्थित गुप्ता बुक डिपाे और औरंगाबाद में रमेश चौक पर स्थित जैन पेट्रोल पंप से फॉर्म ले सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version