घाघर में जमीन पर बैठ कर पढ़ते हैं बच्चे

घाघर में जमीन पर बैठ कर पढ़ते हैं बच्चे फोटो–घाघर प्राथमिक स्कूल में जमीन पर बैठे बच्चे.शेरघाटी. घाघर गांव के प्राथमिक विद्यालय भवन का प्लास्टर व शौचालय एक साल से अधूरा है. बेंच का निर्माण भी अूधरा है. बच्चे मजबूरी में जमीन पर बैठ कर पढ़ते हैं. जानकारी के अनुसार, घाघर प्राथमिक विद्यालय के भवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 10:58 PM

घाघर में जमीन पर बैठ कर पढ़ते हैं बच्चे फोटो–घाघर प्राथमिक स्कूल में जमीन पर बैठे बच्चे.शेरघाटी. घाघर गांव के प्राथमिक विद्यालय भवन का प्लास्टर व शौचालय एक साल से अधूरा है. बेंच का निर्माण भी अूधरा है. बच्चे मजबूरी में जमीन पर बैठ कर पढ़ते हैं. जानकारी के अनुसार, घाघर प्राथमिक विद्यालय के भवन का निर्माण पूरा हो चुका है, लेकिन प्लास्टर अधूरा है. इस वजह से नये भवन का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है. शौचालय के अधूरा होने की वजह से लड़कियों को काफी दिक्कत हो रही है. बच्चों के बैठने के लिए बेंच बनाये जा रहे हैं, लेकिन उनमें भी पटरा लगाने का काम अभी बाकी ही है. स्कूल प्रभारी सुनीता कुमारी सिन्हा ने बताया कि एक साल पहले का मामला है. पूर्व प्रधानाध्यापक विनेश पासवान के समय भवन निर्माण हो रहा था. इस बाबत पूरी जानकारी नहीं है. इधर, ग्रामीण अनिल सिंह, फेंकू साव, शंभु सिंह व सुनील सिंह ने बताया कि पूरे पैसे की निकासी कर ली गयी है, लेकिन भवन व शौचालय का कार्य पूरा नहीं किया गया. स्कूल के पूर्व हेडमास्टर विनेश पासवान ने बताया कि कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version