11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चयनित वार्डों में लगेंगे राजस्व वसूली कैंप

चयनित वार्डों में लगेंगे राजस्व वसूली कैंप राजस्व बढ़ाने व टैक्स से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए नगर निगम का नया प्रयास संवाददाता , गया राजस्व बढ़ाने व शहर के लोगों की टैक्स से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए नगर निगम एक नया प्रयास करने जा रहा है. नगर निगम कुछ चुनिंदा वार्डों […]

चयनित वार्डों में लगेंगे राजस्व वसूली कैंप राजस्व बढ़ाने व टैक्स से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए नगर निगम का नया प्रयास संवाददाता , गया राजस्व बढ़ाने व शहर के लोगों की टैक्स से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए नगर निगम एक नया प्रयास करने जा रहा है. नगर निगम कुछ चुनिंदा वार्डों में रेवेन्यू (राजस्व) कैंप लगायेगा. इसके लिए शहर के व्यवसायिक इलाकों को ही चुना गया है. इन जगहों से ही निगम को सबसे ज्यादा राजस्व मिलता है. ऐसे में यहां की स्थिति को और भी बेहतर करने की कोशिश की जायेगी. नगर आयुक्त विजय कुमार ने बताया कि इन कैंपों में संबंधित वार्ड के कनीय अभियंता, राजस्व पदाधिकारी व टैक्स कलेक्टर मौजूद रहेंगे. कहां-कहां लगाये जायेंगे कैंपतिथि®स्थान®वार्ड 11 जनवरी®मारवाड़ी धर्मशाला पुरानी गोदाम®20, 21 व 2313 जनवरी®जैन धर्मशाला सीढ़िया घाट®14 व 2217 जनवरी®महावीर स्कूल®18 व 1919 जनवरी®नगर निगम स्टोर®16 व 17

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें