शहर में सफाई ठप
मारपीट के विरोध में सफाई कर्मचारी हड़ताल पर गया : यों तो शहर में सफाई व्यवस्था हमेशा से ही लचर है, लेकिन सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के बाद स्थिति और भी खराब हो गयी है. रविवार को शहर की गलियों व सड़कों पर फैले कचरे से लोग परेशान दिखे. कचरे के ढेर को गायों व […]
मारपीट के विरोध में सफाई कर्मचारी हड़ताल पर
गया : यों तो शहर में सफाई व्यवस्था हमेशा से ही लचर है, लेकिन सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के बाद स्थिति और भी खराब हो गयी है. रविवार को शहर की गलियों व सड़कों पर फैले कचरे से लोग परेशान दिखे. कचरे के ढेर को गायों व कुत्तों ने आसपास फैला दिया है. इससे निकल रही दरुगध ने स्थानीय लोगों का सांस लेना भी मुश्किल कर दिया है.
गौरतलब है कि नगर निगम के कुछ कर्मचारियों के साथ शुक्रवार को कटारी हिल रोड में मारपीट किये जाने की घटना के विरोध में शुक्रवार से निगम के कर्मचारी हड़ताल पर हैं. कर्मचारियों ने मारपीट के आरोपित पर कार्रवाई के अलावा बकाया वेतन भुगतान करने की भी मांग रखी है. शहर में कई स्थानों पर नालियों की सफाई नहीं होने से सड़कों पर गंदा पानी बह रहा है. ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. इससे लोगों में नाराजगी बढ़ रही है.