स्टॉलों पर उमड़ी ग्राहकों की भीड़

राष्ट्रीय व्यापार मेले में गीत-संगीत का आनंद भी लिया गया : गांधी मैदान में चल रहे राष्ट्रीय व्यापार मेले में रविवार की शाम काफी भीड़ जुटी. देर शाम तक महिलाएं, युवतियां व लड़कियां मेले में लगे स्टॉलों पर खरीदारी करते देखी गयीं. हैंडलूम, खादी, रेशम, गरम कपड़े, फर्नीचर के सामान, घरेलू उपयोग की वस्तुएं खरीदने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2013 5:33 AM

राष्ट्रीय व्यापार मेले में गीत-संगीत का आनंद भी लिया

गया : गांधी मैदान में चल रहे राष्ट्रीय व्यापार मेले में रविवार की शाम काफी भीड़ जुटी. देर शाम तक महिलाएं, युवतियां व लड़कियां मेले में लगे स्टॉलों पर खरीदारी करते देखी गयीं. हैंडलूम, खादी, रेशम, गरम कपड़े, फर्नीचर के सामान, घरेलू उपयोग की वस्तुएं खरीदने में लोग व्यस्त दिखे.

मेला परिसर में सांस्कृतिक मंच पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. लोगों ने गीत-संगीत का आनंद भी उठाया.

उधर, पाव-भाजी, चाट, पकौड़े आदि चटपटे व्यंजनों की दुकानों पर भी सामान खरीदने आये लोगों की भीड़ खूब देखी गयी. शाम को बेलागंज के राजद विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, राजद अध्यक्ष प्रोफेसर राधेश्याम प्रसाद, मो नइम खां आदि के अलावा शहर के अन्य जाने-माने लोग भी अपने परिवार के साथ नेशनल एक्सपो में पहुंचे थे.

मेले में कई स्थानीय नाजो वस्त्र, परीना मोर्ट्स व फोर्ड मोर्ट्स के काउंटर भी लगे हैं. नेशनल एक्सपो नाइस इंडिया व रेशम बुनकर खादी ग्राम उद्योग संघ, भागलपुर के सौजन्य से गया शहर में दूसरी बार लगा है.

नाइस इंडिया के प्रबंध निदेशक मो शब्बीर अहमद ने बताया कि अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. अभी हैंडलूम, खादी के और भी वेराइटी लाये जायेंगे. कटिहार व पूर्णिया में भी बेहतर रिस्पांस मिला है. यहां के बाद यह मेला भागलपुर में लगाया जाना है.

Next Article

Exit mobile version