10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों को और दक्ष बनाने पर हुई चर्चा

बोधगया: डीएवी सेंटर फॉर एकेडमिक एक्सिलेंस, नयी दिल्ली के तत्वावधान में क्षेत्रीय निदेशालय, डीएवी पब्लिक स्कूल्स गया प्रक्षेत्र द्वारा शनिवार को भौतिक विज्ञान व समाज विज्ञान विषयों से संबंधित बिंदुओं पर डीएवी पब्लिक स्कूल कैंट एरिया में शिक्षकों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें भौतिकी विज्ञान विषय के लिए ‘ कैपेसिटी बिल्डिंग एंड […]

बोधगया: डीएवी सेंटर फॉर एकेडमिक एक्सिलेंस, नयी दिल्ली के तत्वावधान में क्षेत्रीय निदेशालय, डीएवी पब्लिक स्कूल्स गया प्रक्षेत्र द्वारा शनिवार को भौतिक विज्ञान व समाज विज्ञान विषयों से संबंधित बिंदुओं पर डीएवी पब्लिक स्कूल कैंट एरिया में शिक्षकों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया.

इसमें भौतिकी विज्ञान विषय के लिए ‘ कैपेसिटी बिल्डिंग एंड कंटेंट टू एनरेचमेंट इन फिजिक्स’, ‘समाज विज्ञान के लिए’ व ‘एमपावर बिल्डिंग ट्रेनर इन सोशल साइंस’ विषय पर चर्चा की गयी. इसमें डीएवी गया जोन के विभिन्न स्कूलों के 31 शिक्षक समाज विज्ञान व 16 शिक्षक भौतिकी विज्ञान के शामिल हुए. कार्यशाला में गया काॅलेज के आइटी विभागाध्यक्ष सह एमयू के शिक्षक प्रो नरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि छात्र व शिक्षक राष्ट्र के प्रबल स्तंभ के समान हैं. इनके बगैर एक आदर्श व विकसित राष्ट्र की कल्पना नहीं की जा सकती है.

डीएवी पब्लिक स्कूल्स गया जोन के क्षेत्रीय निदेशक डॉ यूएस प्रसाद ने बताया कि भौतिकी विज्ञान विषय से संबंधित कार्यशाला में संबंधित बिंदुओं पर आ रही चुनौतियों पर समूल परिचर्चा की गयी, जबकि दूसरे सत्र में समाज विज्ञान के विषय बिंदु पर चर्चा की गयी और समस्याओं पर विचार किया गया. इसमें एनसीईआरटी किताबों से अनभिज्ञता, सीबीएसई पद्धति में बदलाव की जानकारी की कमी, गणितीय विचारधारा का अभाव, शिक्षण सामग्री के उपयोग में कमी व समयवार पाठ्यक्रम आदि समस्याओं पर चर्चा की गयी. इससे पहले कार्यशाला का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया व यज्ञ, हवन, गायत्री मंत्र व डीएवी गान के साथ कार्यशाला का शुभारंभ किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें